india vs zimbabwe 3rd t20i highlights : ज़िम्बाब्वे को हराकर  भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 से ली बढ़त 
 

india vs zimbabwe 3rd t20i highlights India beat Zimbabwe to take a 2-1 lead in the series
india vs zimbabwe 3rd t20i highlights  : ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला चला। उनके अलावा रुतुराज गायकवाड़ ने भी अपने हाथ खोले। भारतीय टीम ने हरारे में खेले गए इस मुकाबले में जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली।
india vs zimbabwe 3rd t20i highlights  : ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला चला। उनके अलावा रुतुराज गायकवाड़ ने भी अपने हाथ खोले। भारतीय टीम ने हरारे में खेले गए इस मुकाबले में जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली।
 

गिल और जायसवाल ने मिलकर पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाया

टॉस जीतकर शुभमन गिल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और ज़िम्बाब्वे के गेंदबाजों की धुनाई कर डाली। गिल और जायसवाल ने मिलकर पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी हुई। जायसवाल के रूप में भारत को पहला झटका लगा। वह 27 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए।

शुभमन गिल ने  शानदार जड़ा अर्धशतक 

पिछले मैच में शतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा इस बार खास नहीं कर पाए और 10 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि गिल क्रीज पर टिके रहे और उनके बल्ले से एक शानदार फिफ्टी आई। इस बीच रुतुराज गायकवाड़ ने भी अपने बल्ले से कहर बरपाया। गिल 49 गेंदों का सामना करते हुए 66 के निजी योग पर आउट हुए। उधर गायकवाड़ ने 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 28 गेंदों में 49 रनों की धांसू पारी खेली। इस तरह टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 182 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। सिकन्दर रजा और मुजराबानी को 2-2 विकेट मिले।

जिम्बाब्वे ने अपने 5 विकेट महज 39 रनों के कुल स्कोर पर ही गंवा दिए

जवाबी पारी में खेलते हुए मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही। बेनेट 4 और मैधेवेरे 1 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद कुछ और विकेट भी गिरे। सिकन्दर रजा 15 रन बनाकर आउट हो गए। जिम्बाब्वे ने अपने 5 विकेट महज 39 रनों के कुल स्कोर पर ही गंवा दिए।

खराब स्थिति से डियोन मेयर्स टीम को बाहर लेकर आए। उन्होंने धाकड़ बैटिंग की लेकिन स्कोर ज्यादा था। वह अंत तक खड़े रहे और फिफ्टी जड़ने में सफल रहे। उनके साथ क्लाइव मडांडे ने 37 रन बनाए। मेयर्स ने नाबाद 65 और वेलिंग्टन मसाकाद्जा ने नाबाद 18 रन बनाए। इस तरह ज़िम्बाब्वे की टीम ने 6 विकेट पर 159 रन बनाए लेकिन मैच गंवा दिया। भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट झटके।


 


 

Share this story