INDW vs PAKW Asia Cup T20 2024 : भारत और पाकिस्तान का पहला एशिया कप मुकबला कब और कहा खेला जायेगा
INDW vs PAKW Asia Cup T20 2024 : When and where will the first Asia Cup match between India and Pakistan be played
Jul 18, 2024, 12:39 IST
Women Asia Cup T20 2024 : महिला एशिया कप का नौवां सीजन कल यानि 19 जुलाई को श्रीलंका में शुरू होने वाला है। आठ टीमों का यह टूर्नामेंट लगातार पांचवें संस्करण के लिए T20I फॉर्मेट में खेला जाएगा। प्रारंभिक राउंड-रॉबिन स्टेज में आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में रखा गया है । दोनों ग्रुप में टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
टूर्नामेंट के लिए भारतीय महिला टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है
आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन भारत, पाकिस्तान, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया और थाईलैंड शामिल हैं। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय महिला टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है। टीम इंडिया एशिया कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 19 जुलाई को करेगी।
कल भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को पाकिस्तान, नेपाल और यूएई के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। ग्रुप बी में मेजबान श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड और मलेशिया शामिल हैं। फाइनल 28 जुलाई को दांबुला में होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच नेपाल और यूएई के बीच होगा, जिसके बाद उसी दिन भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा।