INDW vs PAKW Asia Cup T20 2024 Highlights : भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को इतने विकेट से हराया
दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके
वही पाकिस्तान की ओर से सिदरा अमीन ने क्रीज पर टिककर खेलने का प्रयास किया लेकिन उनको 25 रनों के स्कोर पर रेणुका ने मैदान से वापस भेज दिया। यहाँ से पाकिस्तान ने एक के बाद एक विकेट गंवाए। तुबा हसन के बल्ले से 22 रन आए। निचले क्रम के बल्लेबाजो से फातिमा सना के बल्ले से भी 22 रनों की पारी देखने को मिली। और पाकिस्तान टीम 20 ओवर तक नहीं खेल पाई। चार गेंद शेष रहते पाकिस्तानी टीम 108 के कुल स्कोर पर ऑल आउट हो गई। वही भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। उनके अलावा रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर और श्रेयांका पाटिल ने 2-2 विकेट मिले थे ।
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने हले विकेट के लिए 85 रन जोड़े
रनों का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही थी भारत के लिए ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने मिलकर अच्छी शुरुआत दिया था । 6 ओवर में ही टीम इंडिया ने 50 रनों का स्कोर पार कर लिया था और पाकिस्तान की परेशानी बढ़ गई। दोनों ओपनरों ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। इस बीच मंधाना 31 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हो गईं। शेफाली वर्मा भी 29 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हो गईं। हालांकि तब तक स्कोर 100 का आंकड़ा पार कर लिया था भारतीय टीम ने , हेमलता ने आते ही कुछ आकर्षक शॉट जड़ना शुरू कर दिया था वही 14 के निजी स्कोर पर आउट हो गईं। भारतीय टीम ने 15वें ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। हरमनप्रीत 5 और रोड्रिग्स 3 रन बनाकर नाबाद रहीं। पाकिस्तान के लिए सयेदा आरुब ने 2 विकेट झटके। भारतीय महिला टीम के इस जीत से तालिका में अपना खाता खोल लिया।
From being ready for challenges to utilising years of experience ✨
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 20, 2024
Player of the Match @Deepti_Sharma06 highlights the importance of mindset after #TeamIndia's opening win of #WomensAsiaCup2024 👌👌 - By @mihirlee_58#INDvPAK pic.twitter.com/sRSUXgUOtb