border-gavaskar trophy 2024 squad : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हुआ ऐलान
टीम इंडिया अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी। टीम में शामिल किए गए कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे। वहीं कुछ ऐसे नाम भी हैं जिन्हें लेकर काफी चर्चा थी कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए फिटनेस एक मुसीबत बन चुकी
ऐसे में आइए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिनके साथ टीम मैनेजमेंट कर दिया है खेल।पिछले साल आईसीसी वनडे विश्व कप में चोटिल होने के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए फिटनेस एक मुसीबत बन चुकी है। सर्जरी के बाद शमी दावा किया कि वह फिट हो चुके हैं और नेट्स में उन्होंने बॉलिंग भी की, लेकिन बीसीसीआई के नियम के मुताबिक उन्हें घरेलू क्रिकेट में पहले वापसी करना था जो कि अभी तक वह नहीं कर पाए हैं।
घरेलू क्रिकेट में खेले बिना भी शमी को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता था, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने चोटिल शमी से अब अपना मुंह फेर लिया है। उनकी जगह आकाशदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है।स्पिन गेंदबाजी के ऑलराउंडर अक्षर पटेल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
अक्षर को ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही बाहर कर दिया
अक्षर टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड में लगातार शामिल किए जा रहे थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका ही नहीं मिला है। बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अक्षर को बेंच पर ही बैठना पड़ा और अब तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही बाहर कर दिया गया है। अक्षर पटेल जिस सब्र के साथ इंतजार कर रहे थे कम से कम उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तो मौका दिया जा सकता था।ऑस्ट्रेलिया के तेज पिचों पर अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के लिए काफी प्रभावी हो सकते थे। उन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में दमदार खेल का प्रदर्शन किया था। अर्शदीप सिंह लगातार लिमिटेड ओवरों में तो खेल रहे हैं लेकिन लाल गेंद क्रिकेट के लिए उन्हें टीम में नहीं चुना जा सका है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम मैनेजमेंट उन पर दांव लगा सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) October 25, 2024
Squads for India’s tour of South Africa & Border-Gavaskar Trophy announced 🔽#TeamIndia | #SAvIND | #AUSvIND pic.twitter.com/Z4eTXlH3u0