border-gavaskar trophy 2024 : भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लगा बड़ा झटका

border-gavaskar trophy 2024: Indian fast bowler Mohammed Shami gets a big shock
border-gavaskar trophy 2024: Indian fast bowler Mohammed Shami gets a big shock
border-gavaskar trophy 2024 : हाल ही में जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान किया गया था तो मोहम्मद शमी के नाम की खूब चर्चा हुई थी। शमी को टीम में नहीं चुना गया था और कहा गया कि BGT के बीच में वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकते हैं, लेकिन अब इसकी उम्मीद भी लगभग कम हो चुकी है।

 दरअसल शमी कर्नाटक और मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले अगले दो दौर के रणजी ट्रॉफी मुकाबलों के लिए बंगाल की टीम में शामिल नहीं किया गया है।बंगाल बुधवार से चिन्नास्वाममी स्टेडियम में कर्नाटक से भिड़ेगा जबकि 13 नवंबर से इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलेगा। 

शमी से कर्नाटक के खिलाफ मैच में खेलने की उम्मीद थी जिससे कि वह वास्तविक मैच की स्थिति में अपनी फिटनेस का परीक्षण कर सकें। उन्होंने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के टेस्ट मैच के बाद नेट पर पूरी ताकत से गेंदबाजी की थी, हालांकि इस दौरान उनके पैर पर पट्टी बंधी हुई थी। उस दौरान भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल उन पर नजर रखे हुए थे। 

बाद में शमी ने एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा था कि वह नेट पर शत प्रतिशत फिट महसूस कर रहे थे।उन्होंने कहा था, 'मैं आधे रन अप के साथ गेंदबाजी कर रहा था क्योंकि मैं अपने शरीर पर बहुत अधिक दबाव नहीं डाल सकता। इसलिए हमने फैसला किया कि मैं उचित तरीके से गेंदबाजी करूंगा और मैंने अपना शत प्रतिशत दिया।' 

शमी ने कहा, 'इससे बहुत अच्छा लगा और परिणाम अच्छे हैं। उम्मीद है कि मैं जल्द ही वापसी करूंगा।' शमी के अलावा बंगाल को सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन, विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की भी कमी खलेगी जो ऑस्ट्रेलिया में भारत ए टीम के साथ हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी टीम में नहीं चुना गया। हालांकि मौजूदा घरेलू सत्र के बाद क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को दो मैच के लिए चुना गया है।



 

Share this story