Indian Premier League 2024 : Brad Hogg ने Mumbai के कप्तान Hardik Pandya को लेकर ये क्या कहा
hardik pandya का टीम में नहीं होना कोई बहुत बड़ा नुकसान नहीं
Gujarat Titans को hardik pandya की कमी नही खल सकती है। दिग्गज गेंदबाज Brad Hogg ने कहा है कि hardik pandya के बगैर भी टीम अच्छी स्थिति में है। पू्र्व क्रिकेटर का मानना है कि hardik pandya का टीम में नहीं होना कोई बहुत बड़ा नुकसान नहीं है। Brad Hogg ने कहा मुझे नहीं लगता कि hardik pandya वास्तव में Gujarat Titans के लिए इतनी बड़ी चिंता नही है। लेकिन वे इसे कवर कर सकते हैं। और Gujarat Titans के पास अच्छे गेंदबाज हैं। वह शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी के लिए मौजूद है Team India के लिए hardik pandya ने अपने अब तक के करियर में 92 t20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 1348 रन और 73 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने mumbai indians के लिए 2015 में डेब्यू किया। 92 Indian Premier League मैचों में pandya ने 1476 रन बनाए और 42 विकेट चटकाए हैं।
Brad Hogg ने कहा mumbai indians को hardik pandya से निचले क्रम में बल्लेबाजी कराने को कहा है । उन्होंने आगे ये भी कह निचले क्रम में एक भारतीय ऑलराउंडर को बल्लेबाजी कराना मुंबई के लिए बेहतर है और मुझे लगता है कि hardik pandya यहीं बल्लेबाजी करेंगे। मुझे लगता है कि hardik pandya को mumbai indians के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए देखेंगे |