Indian Premier League 2024 : IPL शुरू होने में अब बस कुछ दिनों का वक्त रह गया है। League का 17वां सीजन 22 मार्च से डिफेंडिंग Champions Chennai Super Kings और Royal Challengers Bangalore के बीच Chepauk में मुकाबले से शुरू होगा। लीग शुरू होने से पहले ही कुछ टीमों को बड़ा झटका लगा है।
सात खिलाड़ी इस सीजन से बाहर हो चुके हैं। इनमें से तीन खिलाड़ी तो चोटिल होने की वजह से बाहर हुए, जबकि चार खिलाड़ियों ने निजी कारणों या एनओसी नहीं मिलने की वजह से नाम वापस ले लिया।
सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शमी को 2023 वनडे विश्व कप के दौरान टखने में चोट लगी थी। इस की वजह वह आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। शमी की हाल ही में लंदन में सर्जरी हुई थी। गुजरात टाइटंस ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है।
ऑस्ट्रेलिया का यह विकेटकीपर बल्लेबाज 25 मार्च को टाइटंस के पहले में नहीं खेलेगा। वह 21 से 25 मार्च तक तस्मानिया के लिए शेफील्ड शील्ड फाइनल खेलने का फैसला कर चुके हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का तो यह भी मानना है कि वह गुजरात का दूसरा मैच (27 मार्च) भी मिस कर सकते हैं।
ईसीबी ने टी20 विश्व कप और इंग्लैंड के घरेलू सीजन से पहले वर्कलोड का ध्यान रखते हुए वुड को आईपीएल से बाहर हो जाने को कहा। उनकी जगह वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को टीम में शामिल किया गया है।
भारत का यह तेज गेंदबाज फरवरी में क्वाड्रिसेप्स टेंडन की सर्जरी के बाद लगातार दूसरे आईपीएल सत्र से बाहर हो गया है। उन्हें रणजी ट्रॉफी के दौरान चोट लगी थी। अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया गया है।
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ने व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल 2024 से नाम वापस ले लिया। इंग्लैंड के फिल सॉल्ट, जो मौजूदा समय में टी20 रैंकिंग में विश्व नंबर दो बल्लेबाज हैं, उन्हें केकेआर टीम ने शामिल किया है।
इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज को इसी साल ऑक्शन में केकेआर ने खरीदा था। हालांकि, वह अपने पहले आईपीएल से ही पीछे हट गए हैं। एटकिंसन ने अपना नाम वापस ले लिया है क्योंकि ईसीबी ने वर्कलोड मैनेज करने के लिए उन्हें एनओसी नहीं दिया। एटकिंसन की जगह श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा को केकेआर ने अपनी टीम में शामिल किया है।
जीलैंड के बल्लेबाज ने हाल ही में अंगूठे की चोट के लिए सर्जरी कराई थी और उनके आठ सप्ताह तक एक्शन से बाहर रहने की उम्मीद है। सीएसके ने किसी रिप्लेसमेंट के नाम का एलान नहीं किया है।
इंग्लैंड के बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 से नाम वापस ले लिया है। वह फरवरी से एक्शन से दूर हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से भी उन्होंने नाम वापस ले लिया था। उनकी दादी का निधन हो गया था और वह अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं। कैपिटल्स ने अभी तक किसी रिप्लेसमेंट के नाम का एलान नहीं किया है।