Indian Premier League 2024 :  Delhi Capitals के मालिक ने इस खिलाडी को सौंपी Delhi की कमान 

Indian Premier League 2024: Delhi Capitals owner hands over Delhi command to this player
 Indian Premier League 2024 :  Delhi Capitals के मालिक ने इस खिलाडी को सौंपी Delhi  कमान 
Indian Premier League 2024 : भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant  जल्द ही Cricket की पिच पर वापसी करेंगे। वे ipl 2024 season के इस दौरान Delhi Capitals team  की कप्तानी संभालते दिखेंगे। फ्रेंचाइजी ने मंगलवार रात इसकी घोषणा की। Rishabh Pant  पिछले साल कार  दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे |

Rishabh Pant को Delhi Capitals की कप्तानी सौपी 

जिस कारण पिछले ipl season  में नहीं खेल सके थे। उनकी जगह ipl 2023 में David Warner ने Delhi  की कमान संभाली थी। अब Rishabh Pant  15 महीने बाद मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं और उन्हें एक बार फिर टीम की कमान सौंप दी गई है।  Delhi Capitals  के  मालिक Parth Jindal  ने मीडिया से  कहा  इस बार David Warner की जगह  पर Rishabh Pant  को delhi की कप्तानी दिया जा रह है और इस समय पंत मैदान में पूरी तरह से फिट दिखाई दे रहे है |

Rishabh Pant का कार एक्सीडेंट

वही Rishabh Pant 30 दिसंबर 2022 में Delhi से अपने घर जाते वक्त कार एक्सीडेंट हो गया था जिस में उनको कभी गंभीर चोट आई थी   उन्हें एयरलिफ्ट करके इलाज के लिए Mumbai ले जाया गया था। इलाज के बाद Rishabh Pant  लंबे समय तक Bangalore स्थित National Cricket Academy (NCA) में रिहैबिलिटेशन में रहे और कड़ी मेहनत करके उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास किया। हाल ही में BCCI  की मेडिकल टीम ने उन्हें फिट घोषित किया जिसके बाद Rishabh  की मैदान पर वापसी सुनिश्चित हो गई। 

Delhi का पहला मुकाबला 23 मार्च को punjab kings  के खिलाफ खेला

बल्लेबाज Rishabh Pant   ipl 2024 के लिए Delhi Capitals के training camp  के लिए Visakhapatnam  में रहे। Delhi का पहला मुकाबला 23 मार्च को punjab kings  के खिलाफ खेला जाएगा। Delhi  के फैंस के लिए राहत की बात यह है Rishabh Pant इस टूर्नामेंट में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। 

Share this story