Indian Premier League : रिश्ते में क्यों आ गई दारार
अय्यर को रिटेन क्यों नहीं किया गया इसे लेकर कई तरह की बातें चल रही थी, लेकिन अब खुद फ्रेंचाइजी के CEO ने पूरी बात बताई है।केकेआर के CEO बैंकी मैसूर ने श्रेयस को रिटेन नहीं करने को लेकर एक इटंरव्यू में इनसाइड स्टोरी बताई है। बैंकी मैसूर ने बताया कि केकेआर की तरफ से अय्यर को टॉप रिटेंशन का ऑफर था,
लेकिन कभी-कभी टीम और खिलाड़ियों के बीच आपसी सहमती नहीं बन पाती है जिसके कारण रणनीति के हिसाब से काम नहीं हो पाता है।केकेआर CEO वेंकी मैसूर ने कहा, 'रिटेंशन में कई तरह की पहलू शामिल होती है। रिटेंशन में एक सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें आपसी सहमति का होना जरूरी होता है।
यह सिर्फ एकतरफा अधिकार नहीं है। इसमें फ्रेंचाइजी के साथ-साथ खिलाड़ी को भी अपना पक्ष रखने का अधिकार है। यही कारण है कि कभी-कभी टीम और खिलाड़ी के बीच आपसी सहमति नहीं बन पाती है।' उन्होंने कहा, 'कभी-कभी ऐसा भी होता हैकि प्लेयर खुद भी वैल्यू को परखना चाहते हैं। चाहे वह पैसों के मामले में ही क्यों ना हो। श्रेयस अय्यर हमारे रिटेंशन में पहले नंबर पर थे, लेकिन आपसी सहमति नहीं बनने के कारण बात नहीं बन पाई।
'कप्तान के तौर पर हुई थी अय्यर की वापसी कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस को साल 2022 में 12.25 करोड़ में खरीदा था। केकेआर के लिए पहले सीजन में खेलने बाद अय्यर को साल 2023 में चोट लग गई थी वह नहीं खेल पाए थे। आईपीएल 2024 में उनकी कप्तान के तौर पर वापसी हुई। वहीं रिटेंशन की बात आई तो अटकलें तेज हो गई थी कि अय्यर केकेआर के साथ नहीं रहेंगे और इसके पीछे की वजह पैसे थी। रिपोर्ट के मुताबकि अय्यर आईपीएल 2025 में ज्यादा सैलरी चाह रहे थे।