IPL 2024 CSK vs RCB : Mustafizur Rahman की गेंदबाजी से Chennai  ने Bengaluru को इतने विकेट से हराया 

IPL 2024 CSK vs RCB: With the bowling of Mustafizur Rahman, Chennai defeated Bengaluru by so many runs.
IPL 2024 CSK vs RCB : Mustafizur Rahman की गेंदबाजी से Chennai  ने Bengaluru को इतने रनों से हराया 
Indian Premier League 2024 : ipl के पहले मैच में Chennai Super Kings ने  Royal Challengers Bengaluru  को 6 विकेट से हरा दिया। CSK ने इस टूर्नामेंट में जीत के साथ अपना खाता खुला है  RCB  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6  विकेट खोकर 173 रन बनाए। इसके जवाब में Ruturaj Gaikwad  के कप्तानी  वाली टीम ने 8 गेंद  रहते हुए 6 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया |

Royal Challengers Bengaluru  ने Chennai  को 174 रनों का लक्ष्य दिया था 

Royal Challengers Bengaluru  द्वारा दिए गए 174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Chennai  ने दमदार शुरूआत की।Ruturaj Gaikwad   और Rachin Ravindra  के बीच पहले विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी हुई जिसे Yash Dayal ने तोड़ा। Gaikwad इस मैच में 15 रन बनाने में कामयाब हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए Ajinkya Rahane  उतरे। दूसरे विकेट के लिए Rahane  और  Ravindra के बीच 33 रन की पार्टनरशिप हुई। Rachin Ravindra ने 3  चौकों और 3  छक्कों की मदद से 37 रन बनाये थे । टीम को तीसरा झटका Rahane   के रूप में लगा जो 27 रन बना सके। वहीं, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए darryl mitchell  3  छक्कों की मदद से 22 रन बनाने में कामयाब हुए।

Royal Challengers Bengaluru 

Chennai Super Kings  को जीत दिलाने में Shivam Dubey और  Ravindra Jadeja  ने अहम भूमिका निभाई। दोनों के बीच 37 गेंदों में 66 रन की नाबाद  साझेदारी हुई। impact player  के तौर पर उतरे Shivam Dubeने 4  चौकों और1  एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए। वहीं, स्टार ऑलराउंडर ने 17 गेंदों में 25 रन बनाए। इस मैच में दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे। RCB  के लिए cameron green  ने दो विकेट लिए जबकि Yash Dayal और  Karan Sharma  को एक-एक सफलता मिली।

Virat Kohli और  Faf Duplessis  के बीच 41 रन की साझेदारी हुई

Royal Challengers Bengaluru  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK  को 174 रन का लक्ष्य दिया। टीम की शुरूआत इस मुकाबले में दमदार हुई थी। पहले विकेट के लिए Virat Kohli और  Faf Duplessis  के बीच 41 रन की साझेदारी हुई। Mustafizur Rahman ने कप्तान को पांचवें औवर की तीसरी गेंद पर अपना शिकार बनाया। 39 वर्षीय बल्लेबाज 8  चौकों की मदद से 35 रन बनाने में कामयाब हुए। इसके बाद टीम को तीसरा झटका Rajat Patidar के रूप में लगा जो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वह एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। 

Mustafizur Rahman ने Virat Kohli को अपना शिकार बनाया

Royal Challengers Bengaluru  के दिग्गज बल्लेबाज Glen Maxwell भी गोल्डन डक का शिकार हुए। उन्हें Deepak Chahar ने छठे ओवर की तीसरी गेंद पर अपना शिकार बनाया। चौथे विकेट के लिए Virat Kohli और  Cameron Green के बीच 35 गेंदों में 35 रन की पार्टनरशिप हुई। Virat Kohli को Mustafizur Rahman ने अपना शिकार बनाया। 12वें ओवर की चौथी गेंद पर bangladesh  के इस गेंदबाज ने  Cameron Green  को बोल्ड किया। 


78 रन पर RCB 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। तभी छठवें और सातवें नंबर पर उतरे Anuj Rawat और  Dinesh Karthik RCB  के लिए संकटमोचक साबित हुए। दोनों के बीच 95 रनों की साझेदारी हुई। Anuj Rawat  ने 25 गेंदों में 4  चौकों और 3  छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। उन्हें CSK  के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर धोनी ने आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर रनआउट कर दिया। वहीं, Dinesh Karthik  3  चौकों और 2 छक्कों की मदद से 38 रन बनाने में कामयाब हुए। वह इस मैच में नाबाद रहे। CSK  के लिए Mustafizur Rahman ने  4 ओवर में 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा Mustafizur Rahman  को 1  सफलता मिली।


 

Share this story