IPL2024 DC vs RR : Delhi और Rajasthan के बीच होने वाली है बड़ी टक्कर
कप्तान Rishabh Pant तीन अर्धशतक समेत 380 रन बना चुके
Delhi Capitals ने अभी तक 11 में से पांच मैच जीते और छह हारे हैं। बाकी तीन मैच दिल्ली को हर हाल में जीतने होंगे, हालांकि उसके बाद भी उसके 16 ही अंक रहेंगे जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए शायद काफी नहीं हों। KKR 11 मैचों में 16 अंक और Rajasthan Royals 10 मैचों में 16 अंक के अलावा CSK 11 मैचों में 12 अंक SRH 10 मैचों में 12 अंक और LSG 11 मैचों में 12 अंक 16 अंक के पार जा सकती हैं। ऐसे में DC शायद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद भी क्वालीफाई नहीं कर सकेगी |
वही कप्तान पंत अभी तक तीन अर्धशतक समेत 380 रन बना चुके , एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन का करने की जरूरत है delhi के पास आस्ट्रेलिया के युवा फ्रेजर मैकगर्क जैसा आक्रामक बल्लेबाज है। ये दोनों मिलकर मैच को पलट सकते हैं। दिल्ली को हालांकि रॉयल्स के गेंदबाजी आक्रमण से कड़ी चुनौती मिलेगी।
delhi capitals vs rajasthan royals players
Rajasthan Royals released players 2024 : Yashasvi Jaiswal, Jos Buttler, Sanju Samson (captain and wicketkeeper), Riyan Parag, Dhruv Jurel, Shimron Hetmyer, Rovman Powell, Ravichandran Ashwin, Trent Boult, Avesh Khan, Sandeep Sharma.
Delhi Capitals released players 2024 : David Warner, Jack Fraser McGurk, Abhishek Porel, Rishabh Pant (captain and wicketkeeper), Tristan Stubbs, Shai Hope, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Khalil Ahmed, Ishant Sharma, Mukesh Kumar.