IPL2024 GT vs KKR : बारिश ने गुजरात टाइटंस की उम्मीदों पर पानी फिरा
गुजरात के पास फिलहाल 13 मैचों में 11 अंक हैं
गुजरात के पास फिलहाल 13 मैचों में 11 अंक हैं और टीम का अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है। अगर वह मैच गुजरात की टीम जीतती भी है, तो भी अधिकतम 13 अंकों तक पहुंच पाएगी। मौजूदा अंक तालिका में पहले से चार टीमों के 14 या इससे ज्यादा अंक हैं। ऐसे में जीटी की टीम बाहर हो गई है। यह इस आईपीएल का बारिश के चलते रद्द होने वाला पहला मुकाबला है।
अंपायरों शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर बातचीत के बाद मुकाबले को रद्द दिया
बारिश के कारण पिच को शुरू से ही ढक कर रखा गया। 10 बजकर 20 मिनट पर पिच से कवर हटाए गए तो लगा पांच-पांच ओवर का मुकाबला दोनों टीमों के बीच संभव है। इस दौरान मैदान कर्मियों ने मैदान को सुखाने की भरसक कोशिश की, लेकिन यह संभव नहीं हो सका। जिसके चलते 10 बजकर 36 मिनट पर दोनों अंपायरों ने गुजरात के कप्तान शुभमन गिल और कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर से बातचीत के बाद मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया।
Rain affects @gujarat_titans' last home game this season 🌧️
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2024
They thank their fans at the Narendra Modi International Stadium, Ahmedabad 🏟️ 🙌#TATAIPL | #GTvKKR pic.twitter.com/28Z11tjxQ4