IPL2024 KKR  vs SRH  :  आईपीएल का पहला क्वालीफायर मुकबला किन दो टीमो के बीच खेला जायेगा जानिए 

sunrisers hyderabad vs kolkata knight riders match prediction : IPL  इतिहास में  Kolkata Knight Riders और  Sunrisers Hyderabad   के बीच कुल 26 मैच खेले गए हैं। इसमें Kolkata का पलड़ा भारी है। टीम को 17 मैचों में जीत और Hyderabad   क सिर्फ 9 मुकाबले में जीत मिली है। केकेआर के खिलाफ Hyderabad  का हाईएस्ट स्कोर 208 रन है, जबकि  Hyderabad  के खिलाफ KKR  का हाईएस्ट स्कोर 228 रन है।
 
Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad,
ipl 2024 kkr vs srh pitch report in hindi : आज  Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में ipl के  सीजन का पहला qualifier  मुकाबला  खेला जाएगा। यह मुकबला  Kolkata Knight Riders और  Sunrisers Hyderabad  के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच शाम के 7 : 30 बजे से शुरू हो जायेगा , यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। आईपीएल के लीग मुकाबले में दोनों टीमों ने तूफानी पारी खेलकर अपनी टीमों को जीत दिलाई है। मौजूदा सीजन के लीग मुकाबले में दोनों टीमें एक बार आमने-सामने हुई। इसमें KKR ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की।  

IPL  के तीसरे मुकाबले में कोलकाता का सामना हैदराबाद से हुआ था

IPL  के तीसरे मुकाबले में कोलकाता का सामना हैदराबाद से हुआ था। इस मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन  बनाए थे। Phil Salt और  Andre Russell  ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। सॉल्ट ने 40 गेंदों पर 3 चौके और इतने ही छक्के की मदद से 54 रन बनाए थे। इसी तरह रसेल ने 25 गेंदों पर 3 चौके और 7 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 64 रन बनाए थे। जवाव में खेलने उतरी हैदराबाद की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना पाई थी। इस दौटान hentic classen  का बल्ला  जमकर बोला  था। उन्होंने 29 गेंदों पर 8 छक्के की मदद से 63 रन बनाए थे।

Ahmedabad के Narendra Modi Stadium   में क्वालीफायर-। मुकाबला खेला जाएगा।

Ahmedabad के Narendra Modi Stadium   में क्वालीफायर-। मुकाबला खेला जाएगा। इस मैदान पर Kolkata Knight Riders  का सामना Sunrisers Hyderabad  से होगा। इस मैदान पर दोनों टीमों ने अलग-अलग टीमों के साथ मुकाबले खेले हैं। इस दौरान KKR  ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 मुकावले में जीत और 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, हैदरावाद की टीम को 3 मैचों में से सिर्फ एक मुकावले में जीत और 2 मुकावले में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर Kolkata का उच्चतम स्कोर 207 रन और न्यूनतक स्कोर 134 रन है, जबकि हैदरावाद का हाईएस्ट स्कोर 162 रन और लोएस्ट स्कोर 134 रन है |

sunrisers hyderabad vs kolkata knight riders dream11 team

Kolkata Knight Riders squad 2024 ipl : Rahamanullah Gurbaz (wk), Sunil Narine, Angkrish Raghuvanshi/Nitish Rana, Shreyas Iyer (c), Venkatesh Iyer, Rinku Singh, Andre Russell, Ramandeep Singh , Mitchell Starc, Harshit Rana, Varun Chakaravarthy [Impact substitute: Vaibhav Arora]

Sunrisers Hyderabad  squad 2024 ipl : Travis Head, Abhishek Sharma, Nitish Reddy, Rahul Tripathi, Heinrich Klaasen (wk), Abdul Samad, Shahbaz Ahmed, Pat Cummins (c), Sanvir Singh, Bhuvneshwar Kumar, Vijayakanth Viyaskanth [Impact substitute: T Natarajan]

Share this story