IPL2024 PBKS vs RR : पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मुकबला कब और कहा खेला जायेगा 

IPL2024 PBKS vs RR: When and where will the match between Punjab Kings and Rajasthan Royals be played?
 Punjab Kings and Rajasthan Royals be played?
Indian Premier League 2024: आज आईपीएल मैच का 27वां मुकबला होने होने वाला है यह मुकबला Punjab Kings और Rajasthan Royals के बीच खेला जायेगा , इन दोनों टीम का यह मुकबला  चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा |

कौन सी टीम सबसे अच्छी पंजाब या राजस्थान है?

कप्तान संजू सैमसन (sanju samson )  की टीम को पांच मैचों में सिर्फ एक हार मिली है और वह शीर्ष पर है, जबकि पंजाब पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ आठवें स्थान पर है। पंजाब पिछले मैच में हैदराबाद से दो रन से हारा था। राजस्थान अपने विजयीक्रम को वापस पटरी पर लाने की पूरी कोशिश करेगा। 

जॉनी बेयरस्टो और जितेश शर्मा के फॉर्म को लेकर  Punjab Kings की  बड़ी चिंता 

Punjab Kings  का अब तक का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उसकी समस्या जॉनी बेयरस्टो और विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा का फॉर्म में नहीं होना है। बेयरस्टो ने पांच मैचों में 81 और जितेश ने पांच मैचों में 77 रन ही बनाए हैं। शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने ही अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। महंगे सैम करन भी गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर सके हैं। उन्होंने छह विकेट लिए और 63 रन की एक उपयोगी पारी खेली है। उन्हें भी पंजाब के लिए अपनी भूमिका से न्याय करना होगा। पंजाब को चोटिल लियाम लिविंगस्टोन की भी कमी खल रही है।

punjab kings vs rajasthan royals players

 Who are the 11 players in the Punjab Kings team? Shikhar Dhawan (C), Jonny Bairstow, Prabsimran Singh, Sam Curran, Sikandar Raza/Liam Livingstone, Jitesh Sharma (wk), Shashank Singh, Ashutosh Sharma, Harpreet Brar, Harshal Patel, Kagiso Rabada [Impact sub: Arshdeep Singh] 

Who are the 11 players in the Rajasthan Royals team? Yashasvi Jaiswal, Jos Buttler, Sanju Samson (C, wk), Riyan Parag, Shimron Hetmyer, Dhruv Jurel, R Ashwin, Trent Boult, Avesh Khan, Kuldeep Sen, Yuzvendra Chahal [Impact sub: Keshav Maharaj/Nandre Burger]

 

Share this story