IPL 2024 : लखनऊ सुपर जाएन्ट्स टीम में इस खिलाडी की हो सकती है एंट्री
Indian Premier League 2024 : लगता है लखनऊ सुपर जाएन्ट्स (Lucknow Super Giants ) के कोच और कप्तान भी आरसीबी (RCB ) और दिल्ली कैपिटल्स ( DC ) की गलतियों से नहीं सीख रहे हैं। आरसीबी ने will jacks को और दिल्ली कैपिटल्स ने jake fraser mcgurk को बेंच पर बैठा कर रखा था।
जब लगातार हारने लगे तो आरसीबी ने जैक्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने जेक फ्रेजर मैकगर्क को प्लेइंग इलेवन में जगह दी। जैक्स तो आरसीबी को नही जिता पाए लेकिन मैकगर्क ने दिल्ली को अपनी पावर हिटिंग से जरूर जीत दिलवा दी।
लखनऊ सुपर जाएन्ट्स ( LSG ) के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav ) चोटिल हो गये
लखनऊ सुपर जाएन्ट्स ( LSG ) के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav ) चोटिल हो गये हैं इस वजह से वह कुछ मुकाबलों से बाहर हो गये हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएन्ट्स की हार की सबसे बङी वजह उनकी साधारण गेंदबाजी रही। ऐसा नही है कि लखनऊ सुपर जाएन्ट्स की टीम में कोई तूफानी गेंदबाज नही है बल्कि उनके पास वेस्टइंडीज की नयी सनसनी और खूंखार तेज गेंदबाज शमर जोसेफ हैं जिन्होंने गाबा टेस्ट में एक ही पारी में 7 विकेट लेकर आस्ट्रेलियाई टीम को उनके सबसे मजबूत गढ में हार के लिए विवश कर दिया था।
लखनऊ सुपर जाएन्ट्स का मैनेजमेंट अभी भी नवीन उल हक पर ज्यादा भरोसा दिखा रहा है जो अभी तक उतने कारगर साबित नही हुए हैं। अब जितनी जल्दी हो सके लखनऊ सुपर जाएन्ट्स के कप्तान को मार्क वुड के रिप्लेसमेंट शमर जोसेफ को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लेना चाहिए। अगर शमर जोसेफ को लखनऊ सुपर जाएन्ट्स ने खेलना का मौका दिया तो यकीनन वह अपनी तूफानी तेज गेंदबाजी से लखनऊ सुपर जाएन्ट्स को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश करेंगे।