IPL2024 KKR vs SRH Final : आज तीसरी बार आईपीएल का किताब जीतने के लिए मैदान में उतरेगी कोलकाता टीम 

IPL2024 KKR vs SRH Final: Today, Kolkata team will enter the field to win the IPL for the third time.
Kolkata Knight Riders

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad Final : आईपीएल के  17वें सीजन का आज फ़ाइनल  मुकाबला खेला जाएगा ,यह मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स  के बीच खेला जाएगा और इन दोनों टीमों का यह मैच Chennai के   MA Chidambaram Stadium मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा  ,केकेआर आज  को अपने आईपीएल इतिहास का चौथा फाइनल मैच खेलने मैदान पर उतरेगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स  ने अभी तक दो फाइनल मैच जीत चुके है 

कोलकाता नाइट राइडर्स  ने अभी तक दो फाइनल मैच जीत चुके है उस समय कोलकाता कप्तान गौतम गंभीर थे इस बारे मजे की बात तो यह है कि दोनों फाइनल में कप्तानी करने वाले गौतम गंभीर इस बार टीम के कोच भी  हैं। उनका प्रभाव इस टीम में साफ़ तौर पर देखने को मिला है और जीत के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को फेवरेट माना जा रहा है लेकिन हैदराबाद टीम भी सीजन मे कई रिकार्ड तोड़ चुकी है  |

हैदराबाद आईपीएल में अपने तीसरे बार फाइनल में खेलने के लिए उतरेगी। केकेआर के पास तीन आईपीएल फाइनल जीतने वाली तीसरी टीम बनने का मौका है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई ने 5-5 बार खिताब अपने नाम किया है। हैदराबाद के पास अपना दूसरा खिताब जीतने का मौका होगा।

kolkata knight riders vs sunrisers hyderabad pitch report

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए होगी। सेटल होने पर बल्लेबाज रन न सकते हैं लेकिन यहाँ स्पिनरों की भी अहम भूमिका देखने को मिलेगी। टॉस जीतकर बैटिंग का फैसल सही होगा। बड़ा मैच होने से यही करना उचित है। मैच की पूर्व संध्या पर बारिश देखने को मिली है। रविवार को बादलों का आवरण देखने को मिलेगा। इस वजह से ओस भी रहेगी। बारिश की संभावना नहीं है।

kolkata knight riders vs sunrisers hyderabad head to head

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक खेले गए मैचों को देखा जाए, तो यहाँ कोलकाता नाइट राइडर्स  का पलड़ा भारी नज़र आता है। अब तक केकेआर और हैदराबाद के बीच आईपीएल में कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें 18 केकेआर ने जीते हैं और हैदराबाद को 9 बार जीत दर्ज किया है |

kolkata knight riders vs sunrisers hyderabad players

kolkata knight riders  released players 2024 : सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती [प्रभाव विकल्प: अनुकूल रॉय/नीतीश राणा]

Sunrisers Hyderabad  released players 2024 : रविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन [प्रभाव विकल्प: शाहबाज़ अहमद/उमरान मलिक]

Share this story