IPL2024 CSK vs RR Highlights : सुपर सन्डे मुकाबले में चेन्नई ने राजस्थान को इतने विकेट से हराया 
 

IPL2024 CSK vs RR Highlights: Chennai defeated Rajasthan by so many wickets in the Super Sunday match
IPL2024 CSK vs RR Highlights : सुपर सन्डे मुकाबले में चेन्नई ने राजस्थान को इतने विकेट से हराया 
Indian Premier League 2024  : कल आईपीएल मैच का सुपर सन्डे  मुकाबला खेला गया था पहला मैच Chennai Super Kings और  Rajasthan Royals के बीच हुआ था वही दूसरा मैच Royal Challengers Bengaluru और  Delhi Capitals के बीच भिडंत हुआ था |

वही बात करे Chennai Super Kings और  Rajasthan Royals बीच कल आईपीएल मैच का 61 मुकबला हुआ था इन दोनों टीम का यह मैच  Chennai के  MA Chidambaram Stadium के मैदान में हुआ था Rajasthan Royals ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी  Rajasthan Royals की टीम 20 ओवर में पांच  विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए थे।  Rajasthan   की तरफ से सबसे ज्यादा रन Riyan Parag  ने 47 रन बनाए और Dhruv Jurel ने 28 रन बनाए ,वहीं Chennai Super Kings की तरफ से कप्तान Ruturaj Gaikwad  42 रन और Rachin Ravindra ने बनाए 27 रन बनाये थे ,और CSK टीम ने  18.2 ओवर पांच  नुकसान  पर 145 रन बना कर पांच विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया |

 Chennai Super Kings  तालिका में चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई  

इस जीत के साथ चेन्नई ने खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा है और अंक तालिका में शीर्ष चार पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, जबकि राजस्थान का नॉकआउट में पहुंचने का इंतजार बढ़ गया है। चेन्नई की टीम 13 मैचों के बाद सात जीत और छह हार के साथ 14 अंक लेकर तालिका में चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि राजस्थान की टीम 12 मैचों में आठ जीत और चार हार के साथ 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

 जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल  42 रन की साझेदारी हुई 

 जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान को जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने चेन्नई को पावरप्ले तक कोई सफलता हासिल नहीं करने दी। हालांकि चेन्नई के गेंदबाजों ने भी राजस्थान की रन गति पर लगाम लगाए रखी। राजस्थान ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 42 रन बनाए थे

रियान पराग  47 रन बनाकर नाबाद रहे

रियान पराग

राजस्थान की बल्लेबाजी इस मैच में बेहद खराब रही। टीम के बल्लेबाज शुरू से ही रन बनाने के लिए जूझते नजर आए। एक तरफ धीमी पारी के कारण बल्लेबाज बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विकेट गंवा रहे थे, वहीं दूसरे छोर से रियान पराग ने सधी हुई पारी खेली। रियान 35 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्के की मदद से 47 रन बनाकर नाबाद रहे। रियान की पारी के दम पर ही राजस्थान चेन्नई के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया 
 
Ruturaj Gaikwad  42 रन रन बनाकर नाबाद रहे

  Ruturaj Gaikwad

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को रचिन रवींद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। ऋतुराज की तुलना में ज्यादातर स्ट्राइक रचिन ने अपने पास रखी और तेजी से रन बनाना शुरू किया। रचिन इस मैच में अलग लय में नजर आ रहे थे, लेकिन अनुभवी स्पिनर अश्विन ने पावरप्ले के दौरान ही अपनी ही गेंद पर रचिन को आउट कर चेन्नई को पहला झटका दिया। रचिन 18 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डेरिल मिचेल ने भी तेजी से खेलना शुरू किया, लेकिन युजवेंद्र चहल ने एलबीडब्ल्यू आउट कर चेन्नई को दूसरा झटका दिया। फिर कप्तान ऋतुराज ने अपने हाथ खोले और संयम रखकर अंत तक टिके रहे। उनका साथ इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे समीर रिज्वी ने बखूबी निभाया। दोनों बल्लेबाजों ने अंत के ओवरों में तेजी से रन बनाने शुरू किए और टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई। रिज्वी आठ गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

Share this story