IPL2024 KKR vs DC Highlights :  Philip Salt के बल्लेबाजी से Kolkata ने Delhi  को इतने विकेट से हराया 
 

IPL2024 KKR vs DC Highlights: With the batting of Philip Salt Kolkata defeated Delhi by so many wickets.
 IPL2024 KKR vs DC Highlights :  Philip Salt के बल्लेबाजी से Kolkata ने Delhi  को इतने विकेट से हराया 
 IPL2024 KKR vs DC Highlights : कल  आईपीएल मैच का 47 वां मुकबला खेला  गया है यह मुकबला Kolkata Knight Riders और  Delhi Capital  के बीच हुआ था  और इन दोनों टीमों का यह मैच Kolkata के  Eden Gardens मैदान खेला गया था वही Delhi Capitals ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था |

Delhi Capitals पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाये थे इसके जवाब में  Kolkata Knight Riders टीम ने 16.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना  कर 7 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया था | वही बात करे पॉइंट टेबल की तो Kolkata Knight Riders टीम ने 9 मैचो में 6 जीत के साथ 12 अंको से दुसरे स्थान पर बनी हुईं है पहले स्थान पर Rajasthan Royals और तीसरे स्थान पर Chennai Super Kings है |

 Varun Chakraborty  ने 3  विकेट चटकाए

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Delhi Capitals के बल्लेबाजी क्रम को इस मुकाबले में संघर्ष करते देखा गया। पावरप्ले में टीम ने तीन विकेट खो दिए। Prithvi Shaw  13, Jake Fraser-McGurk 12 और Shai Hope 6  रन बनाकर आउट हुए। अगले ओवर में दिल्ली ने अपना चौथा विकेट भी खो दिया। Harshit Rana ने Abhishek Porel  को 68 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। वह 15 गेंदों में सिर्फ 18 रन बना सके। 

AAA

इसके बाद Rishabh Pant और  Akshar Patel  ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच 25 रनों की साझेदारी हुई जिसे Varun Chakraborty  ने तोड़ा। उन्होंने कप्तान ऋषभ पंत को आउट किया। वह 20 गेंदों में 27 रन बनाकर लौटे। इसके बाद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए ट्रिस्टन स्टब्स ज्यादा देर तक  विकेट पर नहीं टिक सके। वह सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए,  Akshar Patel  ने 35, Kumar Kushgra  ने 1 , Rasikh Salam ने 8 , Kuldeep Yadav ने 35 और Lizard  ने 1  रन बनाया। Kulidap और  Lizad  नाबाद रहे। KKR के लिए  Varun Chakraborty  ने 3  विकेट चटकाए जबकि Vaibhv  और harshit  को 2-2  सफलताएं मिलीं। वहीं, Mitchell Starc और  Sunil Narine  को 1-1  विकेट मिला |

Phil Salt  ने 26 गेंदों में जोरदार अर्धशतक लगाया

Phil Salt और  Sunil Narine  ने KKR  को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट 79 रनों की साझेदारी हुई। नरेन 10 गेंदों में 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, Phil Salt  ने 26 गेंदों में जोरदार अर्धशतक लगाया। यह उनके बल्ले से इस सीजन का चौथा अर्धशतक निकला। सॉल्ट ने 33 गेंदों का सामना किया और सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। उन्हें अक्षर पटेल ने बोल्ड किया


तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए रिंकू सिंह सिर्फ 11 रन बना सके। उन्हें लिजाड विलियम्स ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद मोर्चा श्रेयर अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 57 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। कप्तान ने 33 और वेंकटेश ने 26 रन बनाए। इस मुकाबले में दिल्ली के गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। अक्षर पटेल को दो और लिजाड विलियम्स को एक विकेट मिला। इन दोनों के अलावा कोई भी गेंदबाज सफलता हासिल नहीं कर सका।
 

Share this story