IPL2024 RCB vs CSK Highlights : आखिरी मुकाबले में बेंगलुरु ने चेन्नई को हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह 

IPL2024 RCB vs CSK Highlights: In the last match, Bengaluru defeated Chennai and made a place in the playoffs
 धोनी  के साथ अगले 4 ओवरों में काउंटर अटैक करते हुए टीम को 184 रनों तक पहुंचाया
IPL2024 RCB vs CSK Highlights :Royal Challengers Bangalore  ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बना ली है. बेंगलुरु ने आखिरी लीग मैच में Chennai Super Kings  को रोमांचक मुकाबले में 27 रन से हरा दिया. Chinnaswamy stadium में कल यानि शनिवार की रात खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ( Bangalore  ) ने  जबरदस्त प्रदर्शन किया और प्लेऑफ में चौथी टीम के रूप में एंट्री मारी. करीब 20 दिन पहले लगातार छठी हार के बाद बेंगलुरु ने जोरदार अंदाज में वापसी करते हुए लगातार छठी जीत दर्ज की और प्लेऑफ में जगह बनाई. इसके साथ ही चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आखिरी मैच निराशा के साथ खत्म हुआ |

 बेंगलुरु ने  Chennai को आखिरी मुकाबले में 27 रन से हराया 

Royal Challengers Bangalore  

m.Chinnaswamy stadium   में इस सीजन का ये आखिरी मुकबला खेला गया है  और मैच भी जबरदस्त था. बेंगलुरु ( Bangalore  )  ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 218 रन बनाकर अपनी ओर से चेन्नई को चुनौती दी थी. बेंगलुरु ( Bangalore  )  को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस मैच को 18 रन या उससे ज्यादा के अंतर से जीतना था. चेन्नई (  Chennai ) को 200 रन या उससे कम पर रोकना था. आखिरी ओवर में चेन्नई को 201 रन तक पहुंचने के लिए 17 रनों की जरूरत थी और यश दयाल के ओवर की पहली बॉल पर धोनी ने 110 मीटर का छक्का लगाकर बेंगलुरु को डरा दिया था. दयाल ने इसके बाद जोरदार वापसी की और अगली 5 गेंदों में न सिर्फ धोनी को आउट किया, बल्कि सिर्फ 1 रन देकर टीम को प्लेऑफ में पहुंचा दिया |

 कोहली और डुप्लेसी  78 रनों की साझेदारी हुई


 बेंगलुरु ने शुरुआत भी उसी जबरदस्त अंदाज में की. विराट कोहली (Virat Kohli ) 47 रन बनाये थे वही तीसरे ओवर में ही 2 छक्के जमा दिए थे लेकिन तीसरे ओवर के बाद आई बारिश ने करीब 40 मिनट का खेल रुक गया था  फिर मुकाबला शुरू हुआ तो चेन्नई के स्पिनरों ने अगले 3 ओवरों में सिर्फ 11 रन देकर रफ्तार पर लगाम लगाई. हालांकि इसके बाद कोहली और डुप्लेसी दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी हुई, 

कप्तान  डुप्लेसी ने जड़ा अर्धशतक 

हह

इसके बाद डुप्लेसी एक दमदार अर्धशतक जमाकर रन आउट हुए लेकिन फिर रजत पाटीदार 41  और कैमरन ग्रीन ने हमला बोला. दोनों के बीच 28 गेंदों में 71 रनों की साझेदारी हुई, जिसने बेंगलुरु को 200 रनों के करीब पहुंचाया. ग्रीन 38 रन बना कर नाबाद  रहे थे जहां उन्हें दिनेश कार्तिक 14 रन  और ग्लेन मैक्सवेल 15 रन बनाये थे  आखिरी 5 ओवरों में 80 रन बनाकर बेंगलुरु ने 218 रनों का दमदार स्कोर खड़ा किया |

रचिन रविंद्र 61 रनों पर रन आउट 

Chennai Super Kings

लॉकी फर्ग्युसन ने रहाणे को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा और फिर रनों की रफ्तार पर कुछ लगाम लग गई. इसके बाद लगातार 3 ओवरों में 3 विकेट के साथ चेन्नई की उम्मीदें खत्म होने लगीं. सीजन का पहला अर्धशतक लगाने वाले रचिन रविंद्र 61 रनों पर आउट हो गए थे   शिवम दुबे के साथ गलतफहमी के कारण 13वें ओवर में रन आउट हुए और अगले ही ओवर में दुबे 15 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाकर कैमरन ग्रीन का शिकार बने. 15वें ओवर में फाफ डुप्लेसी ने एक हाथ से सनसनीखेज कैच लेकर मिचेल सैंटनर को लौटा दिया.

धोनी  के साथ अगले 4 ओवरों में काउंटर अटैक करते हुए टीम को 184 रनों तक पहुंचाया

 धोनी  के साथ अगले 4 ओवरों में काउंटर अटैक करते हुए टीम को 184 रनों तक पहुंचाया

15 ओवर में सिर्फ 129 रन तक 6 विकेट गिरने के बाद चेन्नई की हार तय लगने लगी थी  रवींद्र जडेजा 42 रन बना कर नाबाद रहे थे  धोनी  के साथ अगले 4 ओवरों में काउंटर अटैक करते हुए टीम को 184 रनों तक पहुंचाया. फिर आखिरी ओवर में CSK को 17 रनों की जरूरत थी, जिससे वो 201 रन बनाकर क्वालिफाई कर सकती थी और पहली गेंद पर ही धोनी  ने  ने छक्का जमाया लेकिन यश दयाल ने वापसी करते अगली पर धोनी को आउट कर दिया और टीम में वापसी दिलाते हुए हुए बेंगलुरु को शानदार जीत दिलाई |

Share this story