IPL 2024 RR vs RCB : irat के शतक पर Buttler का शतक पड़ा भारी राजस्थान ने बेंगलुरु को इतने विकेट से हराया

IPL 2024 RR vs RCB: Buttler's century overshadowed Irat's century, Rajasthan defeated Bengaluru by so many wickets.
 
IPL 2024 RR vs RCB: Buttler's century overshadowed Irat's century, Rajasthan defeated Bengaluru by so many wickets.
Indian Premier League 2024 : कल  आईपीएल का 19वां  मुकबला  राजस्थान रॉयल्स और  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया , इन दोनों टीम का यह मुकबला  जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम के 7:30 बजे से खेला गया था |

royal challengers bangalore vs rajasthan royals match scorecard

 इस मैच में  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान और  बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli ) ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals )  के खिलाफ IPL  में आठवां शतक जड़ा, लेकिन राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (jos buttler ) ने तूफानी शतक जड़कर कोहली के शतक को फीका कर दिया ,वही  RCB के लिए virat kohli ने  113 रनों की पारी खेली  , रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु  पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाये थे इस जवाब में राजस्थान रॉयल्स  की टीम ने 19.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 189 रन बना कर 6 विकेट से  मैच को अपने नाम कर लिया |

virat kohli ने  अपने आईपीएल करियर का 8वां शतक 

Virat Kohli

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने आये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के ओपनर  कप्तान Faf du Plessis  और Virat Kohli के बीच 100 रनों से ज्यादा पार्टनरशिप हुई वही कप्तान du Plessis 33 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 44 रनों की पारी की पारी खेल कर Chahal ने विकेट कीपर Jos Buttler के हाथो कैच कराया  , Maxwell 1 रन  और  Saurav Chauhan  9 रन बना कर आउट हो गये थे , इसी बीच  virat kohli ने  अपने आईपीएल करियर का 8वां शतक जड़े ,  kohli 113 रन और Cameron Green 5 रन बना कर नवाब रहे थे |

Jos Buttler ने शकिये पारी खली 


 राजस्थान रॉयल्स टीम ने 183 रनों का पीछा करने उतरी मैदान में RR के बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal और Jos Buttler के बीच अच्छी शुरुआत नही रही थी ,Jaiswal पहले ही ओवर में Topley का शिकार होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा था  इसके के बाद राजस्थान  कप्तान Sanju Samson बल्लेबाजी करने आये ,  Buttler और Samson के बीच 100 रनों की पार्टनरशिप हुआ , वही RR के कप्तान ने 42 गेंदों में 8 चौके 2 छक्के की मदद से 69 रनों की अर्धशतकिये पारी खेली ,  इनका विकेट siraj ने लिया था  Riyan Parag 4 रन और Dhruv Jurel 2 रन बना कर आउट हो गए थे , वही Jos Buttler ने छक्के लगा कर अपना शतक पूरा किया और मैच को भी 6 विकेट से अपने  नाम कर लिया , Buttler 100 रन और  Shimron Hetmyer 11 रन बना नॉट आउट पारी खेली  |

Tags