IPL2024 RR vs RCB  Highlights : बेंगलुरु को चार विकेट से हराकर राजस्थान ने क्वालीफायर-2 में बनाई जगह 

IPL2024 RR vs RCB Highlights: Rajasthan made place in Qualifier-2 by defeating Bengaluru by four wickets
Rajasthan Royals
IPL2024 RR vs RCB  Eliminator : कल  आईपीएल के  17वें सीजन का  एक मात्र Eliminator मुकाबला खेला गया है  ,यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  के बीच हुआ था और इन दोनों टीमों का यह मैच अहमदाबाद के  नरेंद्र मोदी स्टेडियम मैदान में शाम के 7:30 बजे से शुरू हो गया था |

वही टॉस हारकर  पहले बल्लेबाजी करने  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में आल आउट होकर  172  रन बनाए थे। वही बेंगलुरु की तरफ से सबसे ज्यादा रन Rajat Patidar ने 34 रन और Virat Kohli ने 33 रन बनाये थे वही राजस्थान की तरफ से कप्तान Yashasvi Jaiswal  45  रन और Riyan Parag ने 36 रन बनाये  थे ,राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 19 ओवर में छः  विकेट का नुकसान किया 174 रन बनाकर चार   विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया |

राजस्थान का अगला मुकबला हैदराबाद से 

राजस्थान का अगला मुकबला हैदराबाद से 

राजस्थान की टीम Qualifier-2 में पहुंच गई। अब 24 मई को उनका सामना एक और नॉकआउट मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। उस मैच को जीतने वाली टीम 26 मई को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी। इस मैच से पहले बेंगलुरु ने लगातार छह मैच जीते थे और प्लेऑफ में जगह बनाई थी। अब लगातार 17वें सीजन बेंगलुरु की टीम खिताब नहीं जीत पाई। इस मैच में Glen Maxwell खाता नहीं खोल सके। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दिलाने वाले Yash Dayal  ने तीन ओवर में 37 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला  |

बोल्ट ने पहले तीन ओवर में सिर्फ 6 रन देकर एक विकेट लिया

Rajasthan Royals

sanju samson  ने RCB को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दूसरे ओवर में Virat Kohli  ने Sandeep पर चौका लगाकर बाउंड्री की शुरुआत की। Du Plessis  ने इसी ओवर में पारी का पहला छक्का भी लगाया। हालांकि, दोनों ने बोल्ट को संभलकर खेला। उन्होंने दो ओवर में सिर्फ 5 रन दिए। विराट ने आवेश की पहली ही गेंद को हुक कर अपना पहला छक्का लगाया। Du Plessis  ने इस ओवर में दो चौके लगाकर कुल 17 रन बटोरे। Du Plessis के पुल को मिडविकेट पर पॉवेल ने खूबसूरती से पकड़ा। Du Plessis  ने 14 गेंद में दो चौके, एक छक्के की मदद से 17 रन बनाए। दोनों ने 28 गेंद में 37 रन जोड़े। बोल्ट ने पहले तीन ओवर में सिर्फ 6 रन देकर एक विकेट लिया।

Yashasvi Jaiswal  और टॉम Kohler Cadmore  ने 46 रन की ओपनिंग साझेदारी की

173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत ठीक ठाक रही थी। Yashasvi Jaiswal  और टॉम Kohler Cadmore  ने 46 रन की ओपनिंग साझेदारी की। इसे Loki Ferguson ने Cadmore  को क्लीन बोल्ड कर तोड़ा। वह 20 रन बना सके। इसके बाद Jaiswal ने कप्तान sanju samson  के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी निभाई। Yashasvi  अर्धशतक से ठीक पहले cameron green का शिकार बने। वह 30 गेंद में आठ चौके की मदद से 45 रन बना सके।

Yashasvi Jaiswal  और टॉम Kohler Cadmore

sanju samson बड़े हिट के चक्कर में स्टंप हो गए। वह 13 गेंद में 17 रन बना सके। ध्रुव जुरेल आठ रन बनाकर कोहली के शानदार थ्रो पर रन आउट हुए। हालांकि, दूसरे छोर से रियान पराग ने रन बनाना जारी रखा। उन्होंने Shimron Hetmyer  के साथ 45 रन की साझेदारी निभाई और बेंगलुरु के हाथों से मैच छीन लिया। Riyan Parag  को 18वें ओवर में सिराज ने क्लीन बोल्ड किया। वह 26 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए। इसी ओवर में सिराज ने Shimron Hetmyer ने Duplessis के हाथों कैच कराया। वह 14 गेंद पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बना सके।

Share this story