Jhansi Hockey : जूनियर पुरुष वर्ग के अपने आखरी लीग मैच में हिमाचल टीम पर 19 गोल दाग कर विशाल जीत अर्जित की

Jhansi Hockey :   In their last league match in the Junior Men's category, they scored 19 goals and achieved a huge victory over the Himachal team
 
Jhansi Hockey :  

Jhansi Hockey :  उत्तर प्रदेश हाॅकी ने हॉकी हिमांचल को बड़े अंतराल से शिकस्त देकर इण्डिया व हाॅकी उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन झाॅसी एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय के संयुक्त समन्वय से मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के एस्ट्रोटार्फ हाकी मैदान पर चल रही जूनियर पुरुष वर्ग के अपने आखरी लीग  मैच में हिमाचल टीम पर 19 गोल दाग कर  विशाल जीत अर्जित की।इस मैच के हीरो साजन रहे,जिन्होंने बेहतरीन स्टिक वर्क दिखाते हुए विपक्षी टीम पर 4 गोल किए। 

शॉल उड़ाकर सांसद जी की धर्मपत्नी और प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सुरेश बुनकर ने किया सम्मानित

हॉकी चैंपियनशिप के दौरान आज झांसी नगर की जूनियर अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी कुमारी ज्योति सिंह को नगद राशि और शॉल उड़ाकर सांसद जी की धर्मपत्नी और प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सुरेश बुनकर ने किया सम्मानित।
आज सुबह महिला वर्ग के मैच में हाॅकी हरियाणा ने हाॅकी जम्मू एण्ड कश्मीर टीम को 29-0 गोल से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की। हाॅकी हरियाणा की ओर से सर्वाधिक 13 गोल  खासा शशि ने किये।इस मैच के अतिथि दैनिक जागरण के महाप्रबंधक प्रशान्त सिंह ने हाॅकी हरियाणा की खासा शशि को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया। 

उत्तराखण्ड बनाम दिल्ली हाॅकी के मध्य खेले गये मैच में दिल्ली हाॅकी ने 6-3 से हराया

दूसरे मैच में  हाॅकी उत्तराखण्ड बनाम दिल्ली हाॅकी के मध्य खेले गये मैच में दिल्ली हाॅकी ने 6-3 से हराया। दिल्ली हाॅकी टीम की ओर से सर्वाधिक गोल  निशा ने 2 गोल तथा हाॅकी उत्तराखण्ड की ओर से कहकशा अली रईन ने 2 गोल किये। मैच उपरान्त प्रशान्त सिंह महाप्रबन्धक दैनिक जागरण ने दिल्ली हाॅकी टीम की निशा को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया।मैच के निर्णायक सोनाली सिंह, करनदीप सिंह, आलोक कुमार यादव,  सुधा गुप्ता, विवेक सोनी व आशा कुमारी रही।

पुरूष वर्ग में  हाॅकी हरियाणा ने दिल्ली को 8-3 गोल से हराया

पुरूष वर्ग में शाम को खेले गए लीग मैचों में हाॅकी हरियाणा ने दिल्ली को 8-3 गोल से हराया। हाॅकी हरियाणा टीम की ओर से सर्वाधिक 3 गोल सुनील ने किये। मैच में अक्षय शर्मा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा मैच उपरान्त  धीरज सिंह परिहार पूर्व एथलेटिक्स खिलाड़ी एवं पुष्पेन्द्र गौतम निजी सचिव द्वारा संयुक्त रूप से हाॅकी हरियाणा के  सुनील को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया।इस मैच के निर्णायक करनदीप सिंह, सुमित पाल, जसदीप कौर, विवेक सोनी,  सुधा गुप्ता व संदीप पाठक रहे।

उत्तर प्रदेश हाॅकी की ओर से सर्वाधिक 5 गोल  उज्जवल पाल ने और 4 गोल  साजन यादव ने किये

उत्तर प्रदेश हाॅकी टीम ने हाॅकी हिमाचल टीम को 19-0 गोल से हराया। उत्तर प्रदेश हाॅकी की ओर से सर्वाधिक 5 गोल  उज्जवल पाल ने और 4 गोल  साजन यादव ने किये। इस मैच में  पूनम शर्मा धर्मपत्नी अनुराग शर्मा सांसद झाॅसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और साजन यादव को मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। मैच के निर्णायक शिवानी शर्मा, अब्दुल हकी, सोनम जोशी, सादमा शाहिद, संजीव पाठक व  सुर्य प्रताप रहे।

Tags