INDW v PAKW, ICC Womens T20 World Cup, 2024 : भारत और पाकिस्तान का मैच कब कहा देख सकते है जानिए
एशिया कप चैंपियन श्रीलंका को 31 रनों से हराया था
टीम इंडिया को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रन से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. दूसरी ओर, पाकिस्तान ने श्री लंका को इस पहले हराकर आ रही है. पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने अपने पहले मैच में एशिया कप चैंपियन श्रीलंका को 31 रनों से करारी शिकस्त दी. ऐसे में पाकिस्तान की टीम भारत को हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी |
भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम कहा देख सकते है
भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम का पूरा लाइव मैच आप अपने टीवी चैनल Star Sports Network और मोबाइल पर Disney+ Hotstar देख सकते है
india women vs pakistan women head to head
वही बात करे रिकॉर्ड की बात करें तो भारतीय महिला टीम बढ़त बनाए हुए है, उसने 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से भारत ने 12 में जीत हासिल की है। और जिनमे से पाकिस्तान टीम ने 3 मैच जीत दर्ज किया है
india women vs pakistan women playing 11
india Women Squad:
Harmanpreet Kaur (c), Richa Ghosh (wk), Smriti Mandhana, Shafali Verma, Jemimah Rodrigues, Deepti Sharma, Arundhati Reddy, Pooja Vastrakar, Shreyanka Patil, Asha Sobhana, Renuka Thakur Singh, Yastika Bhatia, S Sajana, Dayalan Hemalatha, Radha Yadav
Pakistan Women Squad:
Muneeba Ali (wk), Fatima Sana (c), Gull Feroza, Sidra Amin, Omaima Sohail, Nida Dar, Tuba Hassan, Aliya Riaz, Diana Baig, Nashra Sandhu, Sadia Iqbal, Iram Javed, Syeda Aroob Shah, Sadaf Shamas, Tasmia Rubab