INDW v PAKW, ICC Womens T20 World Cup, 2024 : भारत और पाकिस्तान का मैच कब कहा देख सकते है जानिए 

INDW v PAKW, ICC Womens T20 World Cup, 2024: Know when and where you can watch the match between India and Pakistan
INDW v PAKW, ICC Womens T20 World Cup, 2024 : भारत और पाकिस्तान का मैच कब कहा देख सकते है जानिए 
India Women vs Pakistan Women , ICC Womens T20 World Cup, 2024 : आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का 7वां मुकाबला भारतीय महिला  टीम और पाकिस्तान महिला  टीम के बीच आज खेला जायेगा  है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.इन दोनों टीम  का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर के  3:30  से खेला जायेगा  , टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नही रही |

एशिया कप चैंपियन श्रीलंका को 31 रनों से हराया था 

टीम इंडिया को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रन से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. दूसरी ओर, पाकिस्तान ने श्री लंका को इस पहले हराकर आ रही है. पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने अपने पहले मैच में एशिया कप चैंपियन श्रीलंका को 31 रनों से करारी शिकस्त दी. ऐसे में पाकिस्तान की टीम भारत को हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी | 

भारतीय महिला  टीम और पाकिस्तान महिला  टीम  कहा देख सकते है 

भारतीय महिला  टीम और पाकिस्तान महिला  टीम का पूरा लाइव मैच आप अपने टीवी  चैनल Star Sports Network और मोबाइल पर Disney+ Hotstar देख सकते है 

india women vs pakistan women head to head

वही बात करे रिकॉर्ड की बात करें तो भारतीय महिला टीम बढ़त बनाए हुए है, उसने 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से भारत ने 12 में जीत हासिल की है। और जिनमे से पाकिस्तान टीम ने 3 मैच जीत दर्ज किया है 

india women vs pakistan women playing 11

india Women Squad:

Harmanpreet Kaur (c)Richa Ghosh (wk)Smriti MandhanaShafali VermaJemimah RodriguesDeepti SharmaArundhati ReddyPooja VastrakarShreyanka PatilAsha SobhanaRenuka Thakur SinghYastika BhatiaS SajanaDayalan HemalathaRadha Yadav

Pakistan Women Squad:

Muneeba Ali (wk)Fatima Sana (c)Gull FerozaSidra AminOmaima SohailNida DarTuba HassanAliya RiazDiana BaigNashra SandhuSadia IqbalIram JavedSyeda Aroob ShahSadaf ShamasTasmia Rubab

Share this story