India Women vs New Zealand Women, 3rd ODI: मंधाना और हरमन की पारी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, 2-1 से जीती सीरीज

India Women vs New Zealand Women, 3rd ODI: स्मृति मंधाना के शानदार शतकीय पारी के दम पर भारतीय महिला टीम ने 3 मैच की वनडे सीरीज जीत ली है। तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारत के सामने 233 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 4 विकेट के नुकसान पर 34 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत के साथ तीसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की। हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 59 रन की पारी खेली। मंधाना अब वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वाधिक शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने मिताली राज के 7 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 232 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की ओर से ब्रुक ने 86 और जॉर्जिया ने 39 रन की पारी खेली। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 3 और प्रिया शर्मा ने 2 विकेट चटकाए। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 59 रन से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की थी। वहीं, दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार वापसी की और मुकाबले में टीम इंडिया को 76 रन से पटखनी देकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया था।सीरीज के निर्णायक तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर ली।
