ipl 2025 mega auction : आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले चला मार्कस स्टोइनिस का बल्ला
इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के विध्वंसक ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने पाकिस्तान के खिलाफ गजब की बैटिंग करते हुए 27 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के उड़ाते हुए ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 में सिर्फ 11.2 ओवरों में ही जीत दिला दी। इस दौरान उन्होंने शाहीन अफरीदी के एक ओवर में कुल 25 रन ठोके।पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 18.1 ओवरों में 117 रन बनाए।
उसके लिए सबसे अधिक पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 28 गेंदों में 41 रन की पारी खेली और टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाली लिस्ट में विराट कोहली को पीछे छोड़ा। हालांकि, पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे एक-एक करके घुटने टेकते नजर आए।
आरोन हार्डी ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके तो स्पेंसर जॉनसन और एडम जांपा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैथ्यू शॉर्ट (2) के रूप में पहला झटका 16 रनों पर लगा, जबकि जेक फ्रेजर मैकगर्क (18) 30 रनों के टीम स्कोर पर चलते बने। इसके बाद जोश इंग्लिस (27) और मार्कस स्टोइनिस ने विस्फोटक बैटिंग शुरू की।
दोनों ने टीम को 85 रनों तक पहुंचाया। इंग्लिस 24 गेंदों में 4 चौके लगाकर पविलियन लौटे, लेकिन स्टोइनिस की धुआंधार बैटिंग जारी रही। मार्कस ने 11वां ओवर करने आए शाहीन अफरीदी को 3 छक्के और एक चौका लगाते हुए एक ही ओवर में 25 कूट डाले, जबकि 23 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की। 11.12 ओवरों में जब पाकिस्तान हार के लिए मजबूर हुआ तो प्लेयर ऑफ द मैच स्टोइनिस के नाम 27 गेंदों में नाबाद 61 रन थे, जबकि टिम डेविड 7 रन बनाकर नाबाद रहे।