IPL 2024 RCB v LSG : Mayank Yadav के कहर से Lucknow ने Bengaluru को इतने रनों से हराया
Royal Challengers Bengaluru का यह 4 मैचों में तीसरी हार
4 overs, 14 runs, 3 wickets, 24 laser beams 🔥⚡pic.twitter.com/pw5NOSbdpM
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 2, 2024
RCB कुल 4 मैचों खेल चुकी है जिसमे से 3 मर हार का सामना करना पड़ा है Lucknow की यह 3 मैचों में यह दूसरी जीत दर्ज किया है। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम अंक तालिका में 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर आ गई है। RCB की टीम MI से एक स्थान ऊपर नौवें स्थान पर है। RCB के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी शामिल हो गया है। वह इस सीजन ऑलआउट होने वाली पहली टीम बन गई है।
Quinton de Kock और KL Rahul के बीच पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी हुई
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए Lucknow Super Giants की शुरुआत अच्हुछी हुई थी Quinton de Kock और KL Rahul के बीच पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी हुई। Rahul 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद Devdutt Padikkal भी 6 रन बनाकर पवेलियन चलते बने। maxwell ने फिर marcus stoinis को Mayank Dagar के हाथों कैच कराया। वह 24 रन बना सके।
nicholas puran ने 40 रन की नाबाद पारी खेली
Ridiculous cricketer 🙇♀️pic.twitter.com/WJmyat0h0n
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 2, 2024
Quinton de Kock ने IPL करियर का 22वां अर्धशतक पूरा किया। वह 56 गेंद में 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 81 रन बनाकर आउट हुए। Ayush Badoniबिना रन बनाये आउट हो गए थे nicholas puran ने 21 गेंद में 1 चौका और 5 छक्के की मदद से 40 रन की नाबाद पारी खेली। RCB की ओर से maxwell ने दो विकेट लिए। Topli, Yash Dayal और Siraj को 1-1 विकेट मिला था ।
Virat Kohli और Faf Duplessis ने 25 गेंद में 40 रन टीम के लिए जोड़ थे
Ridiculous hit from NickyP 🎯 💥#IPL2024 | #RCBvLSG pic.twitter.com/0RVKFicRoZ
— SuperGiantsArmy™ — LSG FC (@LucknowIPLCover) April 2, 2024
182 रनों का पीछा करने मैदान में उतरी Royal Challengers Bengaluru शुरुआत अच्छी रही थी Virat Kohli और Faf Duplessis ने 25 गेंद में 40 रन जोड़ लिए थे। इसके बाद पांचवें ओवर में स्पिनर M Siddharth ने Kohli को Padikkal के हाथों कैच कराया। virat kohli 16 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। Faf Duplessis 19 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, Mayank Yadav ने Glenn Maxwell, Cameron Green और Rajat Patidar को आउट किया था जिस के कारण RCB को बैकफुट पर धकेल दिया। इन सब के अलावा कोई भी बल्लेबाज मैदान में चल नही पाया और lucknow की तरफ से लखनऊ की ओर से Mayank Yadav 3 विकेट और Naveen Ul Haq ने 2 विकेट लिए। वहीं, M Siddharth, Yash Thakur and Marcus Stoinis ने 1-1 विकेट लिया।