Mohammed Shami Sania Mirza Relationship : क्या सानिया मिर्ज़ा को अपने लायक नहीं समझते शमी?

Does Shami not consider Sania Mirza worthy of him?
gg

क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने किसे दिया चैलेंज?

सानिया मिर्ज़ा से शादी की उड़ी थी अफवाह

क्या सानिया मिर्ज़ा को अपने लायक नहीं समझते शमी?

आपको याद होगा कि कभी कुछ दिनों पहले इंडियन क्रिकेट टीम के बेहतरीन बॉलर मोहम्मद शमी को लेकर सोशल मीडिया पर एक अफवाह उड़ी थी. अफवाह ये थी कि मोहम्मद शमी अब पूर्व भारतीय टेनिस सेंसेशन सानिया मिर्जा से निकाह करने जा रहे हैं..ये बात इतनी ज़्यादा फैल गई कि लोग उसे सच मानने लगे..जिसके बाद सानिया मिर्जा के पिता को मामले पर इंटरवीन करना पड़ा था. उन्होंने कहा था कि सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी की शादी की बात पूरी तरह से बेबुनियाद है, ग़लत है. सानिया मिर्जा के पिता के बयान के बाद चीज़ें साफ हो पाईं थीं..

खैर, उस वक्त ना तो मोहम्मद शमी की तरफ से और ना ही सानिया मिर्ज़ा की तरफ से शादी की अफवाह को लेकर कोई बात की गई थी... लेकिन अब मोहम्मद शमी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है... उन्होंने साफ और सीधे लफ्ज़ों में कहा है कि ये महज एक अफवाह है जिसका कोई सिर-पैर नहीं है... शमी ने अफवाह फैलाने वालों को जमकर खरी खोटी सुनाई है.

आपको बता दें कि शमी का पत्नी हसीन जहां से तलाक हो गया था... हसीन जहां ने शमी पर मारपीट, घरेलू हिंसा सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे... वहीं सानिया मिर्जा ने भी इसी साल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक से अपना 13 साल का रिश्ता खत्म कर लिया था... शोएब मलिक ने पाकिस्तानी मॉडल सना जावेद से शादी कर ली थी... इसके बाद से ही दोनों की शादी की अफवाहें सोशल मीडिया पर उड़ रही थीं.

शमी ने शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में इसे लेकर खुलकर बात की और उन लोगों को जमकर सुनाया जो इस तरह की अफवाहें फैलाते हैं... उन्होंने कहा- फोन खोलो तो अपना ही फोटो दिखता है.. लेकिन मैं आज एक ही चीज बोलना चाहूंगा.. किसी को भी नहीं खींचना चाहिए.. मैं मानता हूं मीम्स आपके माजक के लिए हैं लेकिन किसी की लाइफ से रिलेटड होते हैं..आपको सोच समझ कर बनाना चाहिए. आज आपके पास वैरीफाइड पेज नहीं है, आपका एड्रैस नहीं है, आपको लोग जानते नहीं हो तो बोल सकते हो.

यकीनन, मोहम्मद शमी का इशारा उन मीम्स पेजेस, न्यूज़ वेबसाइट्स और पोर्टल्स पर है जिन्होंने उनकी सानिया मिर्जा से शादी की अफवाह को हवा दी थी..उन्होंने साफ कहा है कि अगर आपने वेरीफाइड पेज से आप इस तरह की खबरें फैलाओगे तो मुझे मालूम है कि मुझे करना क्या है...बहरहाल, शमी और सानिया की शादी की बात तो महज़ एक अफवाह है, ठीक है. लेकिन क्या सानिया मिर्जा इतनी बुरी हैं कि मोहम्मद शमी एक बार उनको Consider भी नहीं कर सकते..क्या मोहम्मद शमी सानिया मिर्जा को अपने लायक नहीं समझते? पब्लिक इस बारे में क्या सोचती है, अपने जवाब हमें कोमेंट कर सकती है.

Share this story