IPL2024 MI vs SRH Highlights : Suryakumar Yadav के शतक से Mumbai ने Hyderabad को इतने विकेट से हराया
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने Sunrisers Hyderabad की टीम 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे। वही Hyderabad की तरफ से सबसे ज्यादा रन Travis Head ने 48 रन और Pat Cummins ने 35 रन बनाये थे वही Mumbai की तरफ Suryakumar Yadav शतक जड़ते हुए 102 रन बनाये और Tilak Varma ने 37 रन बनाये थे, Mumbai Indians की टीम ने 17.2 ओवर में तीन विकेट का नुकसान किया 174 रन बनाकर सात विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया |
Hardik Pandya और Piyush Chawla ने तीन-तीन विकेट चटकाए
Wickets by PC this #TATAIPL:
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 6, 2024
1. Shubman Gill
2. Abhishek Sharma
3. Jos Buttler
4. Jake Fraser-McGurk
5. Rinku Singh
6. 𝐓𝐫𝐚𝐯𝐢𝐬 𝐇𝐞𝐚𝐝
7. 𝐇𝐞𝐢𝐧𝐫𝐢𝐜𝐡 𝐊𝐥𝐚𝐬𝐬𝐞𝐧
🫡🫡pic.twitter.com/JPLkD3ivaN
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Sunrisers Hyderabad ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 173 रन बनाए। Travis Head और Abhishek Sharma ने अच्छी शुरुआत की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई। हैदराबाद को पहला झटका Bumrah ने दिया। उन्होंने अभिषेक को आउट किया। वह सिर्फ 11 रन बना सके। तीसरा झटका Mayank Agarwal के रूप में लगा। वह सिर्फ पांच रन बना सके। इसके बाद Travis Head को Piyush Chawla ने पवेलियन भेजा। सलामी बल्लेबाज ने सात चौकों और एक छक्के की मदद से 48 रन बनाए। इस मैच में Nitish 20, Klaasen 2, Jansen 17, Shahbaz 10, Abdul 3 रन बना सके। वहीं, cummins 35 और sunveer 8 रन बनाकर नाबाद रहे। MI के लिए Hardik Pandya और Piyush Chawla ने तीन-तीन विकेट चटकाए। वहीं, Anshul Kamboj और Jasprit Bumrah को एक-एक सफलता मिली
Suryakumar Yadav ने Sunrisers Hyderabad खिलाफ जड़ा शतक
☀️🤌#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #MIvSRHpic.twitter.com/1juiLdLJ8Q
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 6, 2024
Mumbai Indians की इस मैच में झटके के साथ शुरुआत हुई। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे Ishaan Kishan 26 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद टीम को 31 रन के स्कोर पर दो झटे लगे। कमिंस ने rohit को आउट किया। इसके बाद पांचवें ओवर में Bhuvneshwar Kumar ने Naman Dheer को आउट किया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद मोर्चा Suryakumar Yadav और Tilak Varma ने संभाला। दोनों ने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। Suryakumar ने इस मुकाबले में 51 गेंदों का सामना किया और 102 रन बनाए। वहीं, Tilak Varma ने 37 रनों की पारी खेली। हैदराबाद के लिए Bhuvneshwar, Jansen और Cummins ने एक-एक विकेट चटकाया।