india vs new zealand 1st test : भारतीय टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर बनाये इतने रन
™️ Virat Kohli ☺️
— BCCI (@BCCI) October 18, 2024
Live ▶️ https://t.co/8qhNBrs1td#TeamIndia | #INDvNZ | @imVkohli | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/fY8tvMhYnv
रचिन रविंद्र ने शतक जड़ा
आज तीसरे दिन न्यूज़ीलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रहा , पहले सेशन की शुरुआत में 4 विकेट जल्दी गिरी लेकिन रचिन रवीन्द्र और टिम सऊदी के बीच शतकीय साझेदारी ने बेहतरीन वापसी कराई है, जिसके वजह से लंच ब्रेक तक, न्यूज़ीलैंड ने 81 ओवर में 7 विकेट खोकर 345 रन बनाए, रचिन रविंद्र ने शतक जड़ा हैं, जिसके वजह से पूरी टीम 91.3 ओवर में 402 रन बनाकर पर आल आउट हो गई है. जिसमे रचिन की 134 रनो की पारी खेली, वही, टिम सऊदी ने भी 65 रन की शानदार पारी खेली है न्यूजीलैंड की तरफ से डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए. डेवोन कॉनवे के अलावा विल यंग ने 33 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने 3 -3, मोहम्मद सिराज 2, जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन को एक-एक विकेट मिला.
पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत कुछ खास नही रह था और पूरी टीम 46 रन पर आल आउट हो गई थी यह टीम इंडिया का अपना तीसरा सबसे कम स्कोर है. वहीं भारतीय सरजमीं पर किसी टीम का यह सबसे कम स्कोर है. भारतीय टीम के पांच बल्लेबाज 0 पर आउट हुए. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने कुल 5 विकेट हासिल किए. वहीं विलियम ओरोर्के को कुल 4 सफलताएं मिली |
india vs new zealand 1st test playing 11
New Zealand (Playing XI): Tom Latham(c), Devon Conway, Will Young, Rachin Ravindra, Daryl Mitchell, Tom Blundell(w), Glenn Phillips, Matt Henry, Tim Southee, Ajaz Patel, William ORourke
India (Playing XI): Rohit Sharma(c), Yashasvi Jaiswal, KL Rahul, Virat Kohli, Sarfaraz Khan, Rishabh Pant(w), Ravindra Jadeja, Ravichandran Ashwin, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj