NED vs RSA T20 World Cup 2024 Highlights  : David Miller के अर्धशतक से  South Africa ने Netherlands  इतने विकेट से हराया 

NED vs RSA T20 World Cup 2024 Highlights  : South Africa defeated Netherlands by this many wickets due to David Miller's half century
NED vs RSA T20 World Cup 2024 Highlights  : David Miller के अर्धशतक से  South Africa ने Netherlands  इतने विकेट से हराया 
Netherlands vs South Africa T20 World Cup 2024 Highlights : कल  T20 World Cup 2024 का 16 वां मैच खेला गया था यह मुकबला Netherlands और  South Africa के बीच हुआ था इन दोनों टीम का यह मुकबला New York  के  Nassau County International Cricket Stadium मैदान में खेला गया था इस मुकबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार 8:00 बजे से हुआ था |
 

South Africa  के लिए Ottneil Baartman  ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके 

Ottneil Baartman

टॉस जीतकर  South Africa  ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। Netherlands  के ओपनर बल्लेबाज Michael Levitt  खाता खोले बिना आउट हो गए। उनके बाद Max Odowed  भी 2 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर मैदान से बाहर हो चलते बने , vikramjit singh  ने भी 12 रन बनाए । इस  बीच Netherlands  के बल्लेबाज Engelbrecht crease  पर टिके और 40 रन बनाने में सफल रहे। निचले क्रम से Van Beek  ने भी 23 रनों की धाकड़ पारी खेली। इसकी बदौलत Netherlands ने 9 विकेट के नुकसान पर 103 रनों का स्कोर बनाया ।  South Africa  के लिए Bartman ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। उनके अलावा Nortje और Marco Jansen  को 2-2 विकेट मिले।  

12 रनों के  स्कोर पर South Africa  ने अपने 4 गंवा दिए थे 

Netherlands vs South Africa

103 रनों का पीछा करने  उतरी South Africa टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। Quinton de Kock और  Markram  अपना खाता भी नहीं खोल पाए। उनके अलावा Reeza Hendricks भी 3 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। Klassen भी महज 4 रन बनाकर चलते बने।South Africa  ने अपने 4 विकेट महज 12 रनों के कुल स्कोर पर ही गंवा दिए और टीम हार की तरफ जाने लगी। इस बीच Tristan Stubbs और david miller ने मिलकर   South Africa टीम की पारी  संभाला और विकेट  रोकने का भी काम किया।

david miller  ने जड़ा अर्धशतक 

Netherlands vs South Africa

Tristan Stubbs  33 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद खेलने आए Marco Jansen  3 रन बनाकर चलते बने। इससे South Africa  टीम की स्थिति एक बार फिर से खराब हो गई लेकिन मिलर खड़े थे। उन्होंने कुछ आकर्षक शॉट जड़े और फिफ्टी पूरी करते हुए टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी। david miller   ने 51 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 59 रन जड़े। South Africa  की यह दूसरी जीत है।

Share this story