NZ vs AUS T20I : New Zealand और Australia का दूसरा T20I मुकबला कहा खेला जायेगा
New Zealand vs Australia
Who is in the 2st T20I squad for Australia (Playing XI) 2024 : Travis Head, David Warner, Mitchell Marsh(c), Glenn Maxwell, Josh Inglis(w), Tim David, Matthew Short, Pat Cummins, Mitchell Starc, Adam Zampa, Josh Hazlewood, Nathan Ellis, Spencer Johnson, Matthew Wade, Steven Smith |
Who is in the 2st T20I squad for New Zealand (Playing XI) 2024 : Finn Allen, Devon Conway(w), Rachin Ravindra, Glenn Phillips, Mark Chapman, Josh Clarkson, Mitchell Santner(c), Adam Milne, Ish Sodhi, Lockie Ferguson, Trent Boult, Will Young, Ben Sears |
वही बात करे पिछले मैच की तो New Zealand टीम ने Australia को 215 रनों का टारगेट दिया है वही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी New Zealand टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज Finn Allen और Devon Conway ने अच्छा शुरू दिया था Finn Allen के में New Zealand के रूप में पहला छटका लगा था Allen ने अपने पारी में 17 बॉल खेलकर 3 छक्के और 2 चौके की मदद से 32 रन बना कर Starc का शिकार हो गये थे वही , इनका जगह पर बल्लेबाजी करने मैदान में आये Rachin Ravindra ने अर्धशकिये पारी खेली इन्होने अपने पारी में 35 बॉल खेल कर 6 छक्के और 2 चौके की मदद से 68 रनों की पारी खेले थे और वही Devon Conway ने 63 रन बना कर Mitchell Marsh का शिकार हो गये थे ,Glenn Phillips 19 रन और Mark Chapman ने 18 रन बना कर नॉट आउट रहे थे | New Zealand ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाये थे |
216 रन के लक्ष्य का पीछा Australia ने भी दमदार अंदाज में किया. travis head और david warner ने तेज शुरुआत की लेकिनtravis head जल्द ही 15 गेंद पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके कुछ देर बाद david warne भी 20 गेंद पर 32 रन बनाकर चलते बने. यहां से Captain Mitchell Marsh ने पैर जमाया और 44 गेंद पर 72 रन की नाबाद पारी खेलते हुए Australia टीम को जीत दिलाई. Mitchell Marsh ने सबसे पहले david warner के साथ 40 रन की साझेदारी की. फिर तीसरे विकेट के लिए Glen Maxwell 25 के साथ 42 रन जोड़े. इसके बाद चौथे विकेट के लिए जोश इंग्लिश 20 के साथ भी उन्होंने 61 रन की साझेदारी की. आखिरी में tim david 31 के साथ मिलकर उन्होंने Australia टीम को जीत दिलाई |