NZ vs BAN : New Zealand ने Bangladesh को 7 विकेट के से हराया 

NZ vs BAN New Zealand beat Bangladesh by 7 wickets
Bangladesh vs New Zealand,
NZ vs BAN : New Zealand ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में Bangladesh को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीती। यह 2008 के बाद पहला अवसर है जब New Zealand ने Bangladesh  में वनडे सीरीज जीती। Bangladesh  की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में 171 रन पर आउट हो गई। New Zealand ने 34.5 ओवर में तीन विकेट पर 175 रन बनाकर जीत दर्ज की।

Also Read - Asian Games Mens T20 2023 Nep vs MGL :Nepal ने रच दिया इतिहास ,Kushal Malla ने जड़ा सबसे तेज शतक , Deependra Singh ने तोड़ दिया इस Indian खिलाडी का रिकॉर्ड

New Zealand के लिए सलामी बल्लेबाज विल यंग ने 80 गेंद पर 70 रन बनाए जबकि हेनरी निकोल्स ने नाबाद 50 रन की पारी खेली। इससे पहले Bangladesh  की तरफ से कार्यवाहक कप्तान नजमुल हसन शंटो ने सर्वाधिक 76 रन बनाए। New Zealand की तरफ से तेज गेंदबाज एडम मिल्न ने 34 रन देकर चार विकेट लिए। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद New Zealand ने शनिवार को दूसरे मैच में 86 रन से जीत दर्ज की थी।

Also Read - तुलसी का उपयोग किन किन चीजो में किया जाता है जानिए


Bangladesh  और New Zealand  के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में मेजबान देश के कप्तान नजमुल हुसैन शांटो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। उनका यह फैसला बिल्कुल भी असरदार साबित नहीं हुआ। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। Bangladesh  की टीम 171 रन पर ही सिमट गई। शांटो के अलावा एक भी बल्लेबाज 30 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया था। वहीं  New Zealand की ओर से एडम मिल्ने के 4 विकेट के अलावा ट्रेंट बोल्ट और कोल मैककोनी ने भी 2 विकेट लिए। लॉकी फर्ग्युसन और रचिन रविंद्र को भी 1-1 सफलता मिली।

Also Read - Asian Games 2023 : Indian Tennis Players Sumit Nagal और Ankita Raina क्वार्टर फाइनल में

 

null



 

Share this story