South africa vs pakistan 3rd odi highlights : दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान टीम मे से वनडे सीरीज कौन जीता
South africa vs pakistan 3rd odi highlights : दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान टीम के बीच तीसरा वनडे मुकाबला कल खेला गया था इन दोनों टीम का यह मुकाबला Johannesburg के The Wanderers Stadium में खेला गया था . इस मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को डीएलएस मेथड के नियम से 36 रनों से हरा दिया |
इसके साथ ही पाकिस्तान टीम ने साउथ अफ्रीका का तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया दिया है . इस मैच में पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब ने शतकीय पारी खेली. अयूब ने 94 गेंदों में 101 रन बनाए. जिसमें 13 और 2 छक्के लगाए. सैम अयूब को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके अलावा प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी सैम अयूब को मिला था |
सैम अयूब और बाबर आज़म के बीच 114 रनों की शतकीय साझेदारी हुई
वही दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बारिश के कारण टॉस देरी से हुआ और मैच 47 ओवर का हुआ. पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी पाकिस्तान को 10 रन के अंदर पहला झटका लग गया. सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने बिना खाता खोले कागिसो रबाडा का शिकार हो गए |
फिर इसके बाद सैम अयूब और बाबर आज़म के बीच 114 रनों की शतकीय साझेदारी हुई. इस मैच में सैम अयूब ने अपने करियर का तीसरा वनडे शतक ठोका. जबकि बाबर आजम ने 52 रन, कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने 53 रन और सलमान आगा ने 48 रन बनाए. पाकिस्तान ने 47 ओवर में 9 विकेट के नुकसान ओर 308 रन बनाए. वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से कागिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 3 विकेतब चटकाए. जबकि मार्को जैन्सन और ब्योर्न फोर्टुइन ने 2-2 विकेट झटके. क्वेना मफाका और कोर्बिन बॉश को 1-1 विकेट मिला |
सुफ़ियान मुकीम ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए
डीएलएस मेथड के नियम के अनुसार 308 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी को पहला झटका चौथे ओवर में ही लग गया. कप्तान टेम्बा बावुमा 8 रन बनाकर नसीम शाह का शिकार हो गए. इसके बाद टोनी डी ज़ोरज़ी 26 रन बनाकर आउट हो गए. साउथ अफ्रीका को शुरुवाती दो झटके लगने के वापसी करना मुस्खिल हो गया |
पाकिस्तान टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन ने फिर एक बार सबसे ज्यादा रन बनाए. हेनरिक क्लासेन ने 43 गेंदों में 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जबकि रस्सी वैन डेर डुसेन 35 रन, डेविड मिलर 3 रन, एडेन मार्कराम 19 रन, मार्को जैन्सन 26 रन और कोर्बिन बॉश ने नाबाद 40 रन बनाए. पाकिस्तान की गेंदबाजी फिर एक बार शानदार रही. पाकिस्तान की ओर से सुफ़ियान मुकीम ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. जबकि शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने 2-2 विकेट झटके. मोहम्मद हसनैन और सैम अयूब को 1-1 विकेट मिला |
Fakhar Vs South Africa 🌟🇵🇰#PAKvsSA #SAvsPAK #Pakistani #PakistanCricket #Pakistan #BabarAzam𓃵 #BabarAzam #FakharZaman #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/Tn8tD9eiXy
— Abdullah (@Abdulla23422152) December 22, 2024