बालाजी ग्रुप स्कूल के तत्वाधान में चल रही स्पोर्ट्स मीट उड़ान 2024 के चौथे दिन लॉन्ग जंप खो -खो स्केटिंग  बैकपैक रेस फ्रॉग रेस आयोजित की गई

On the fourth day of the sports meet Udaan 2024 being organised under the aegis of Balaji Group School, long jump, kho-kho, skating, backpack race and frog race were organised.

On the fourth day of the sports meet Udaan 2024 being organised under the aegis of Balaji Group School, long jump, kho-kho, skating, backpack race and frog race were organised.
बालाजी ग्रुप स्कूल के तत्वाधान में चल रही स्पोर्ट्स मीट उड़ान 2024 के चौथे दिन लॉन्ग जंप खो -खो स्केटिंग  बैकपैक रेस फ्रॉग रेस आयोजित की गई। बालाजी ग्रुप का स्कूल के डायरेक्टर अंकुर माथुर ने बताया की बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स की सारी शाखाएं  पहले अपने स्कूल में प्रतियोगिताएं संपन्न कराती हैं फिर जो बच्चे जीते हैं

वह बच्चे दूसरे स्कूल से प्रतियोगिता में प्रतिभा करते हैं और जीतने वाले बच्चों को गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल एवं ब्रॉन्ज मेडल का खिताब मिलता है इसी क्रम में बालाजी अकैडमी एवं बालाजी का बचपन स्कूल के बीच में इंटर स्कूल खो खो प्रतियोगिता हुई जिसमें बालक वर्ग में बालाजी के बचपन के बच्चों ने विजय प्राप्त करी एवं बालिका वर्ग में बालाजी अकैडमी ने बालाजी के बचपन को हराकर जीत दर्ज करी इसी क्रम में लंबी कूद में ग्रुप सी से बालक वर्ग से प्रथम स्थान कृष्ण शुक्ल ने द्वितीय स्थान हिमांशु यादव एवं तृतीय स्थान अभिषेक मौर्य ने प्राप्त किया लंबी कूद बालिका वर्ग ग्रुप सी से  प्रथम स्थान हिबा सिराज द्वतीय  स्थान अर्चना भारती  तृतीय स्थान पर दो बालिकाएं रही

जिसमे महक पटेल एवं रश्मि यादव रही इंटर स्कूल कंपटीशन से ग्रुप बी से बालक वर्ग में प्रथम स्थान अबू हुजैफा द्वितीय स्थान अर्पित वर्मा एवं तृतीय स्थान अनंत वर्मा ने प्राप्त किया बालिका वर्ग से ग्रुप बी में प्रथम स्थान अनुराधा भारती द्वितीय स्थान मुस्कान यादव एवं तृतीय स्थान मौर्य ने प्राप्त किया ग्रुप ए से स्केटिंग में सूर्यांश श्रीवास्तव रक्षित गुप्ता रोहन सिंह एवं चौथा स्थान सिद्धांत पटेल ने प्राप्त किया बैकपैक रस से प्रथम स्थान पार्थ प्रजापति द्वितीय स्थान अभिराज वर्मा तृतीय स्थान नित्या एवं चौथा स्थान आयशा एवं पांचवा स्थान जयश गुप्ता ने प्राप्त किया फ्रॉग रेस में प्रथम स्थान इशाईयू श्रीवास्तव द्वितीय स्थान दिव्यांश गुप्ता तृतीय स्थान वैद्य गुप्ता चतुर्थ स्थान ईफरा  एलिजा एवं पांचवा स्थान निया ने प्राप्त किया

इंट्रा स्कूल कंपटीशन में क्लास यूकेजी ग्रीन से बैकपैक रेस में प्रथम स्थान आदया शुक्ला द्वितीय स्थान अव्यान शेखर गुप्ता तृतीय स्थान युवन्या गुप्ता सांत्वना पुरस्कार एलिशबा को मिला कक्षा यूकेजी ग्रीन से फ्रॉग रेस में पहला पुरस्कार शिवांश पांडे दूसरा स्थान सैयद मोहम्मद हैदर तृतीय स्थान सफिया और सांत्वना पुरस्कार दक्ष निगम को मिला फर्स्ट ग्रीन से बैकपैक रेस में प्रथम स्थान अजेंद्र सिंह द्वितीय स्थान शौर्य गुप्ता तृतीय स्थान अभिमन्यु जायसवाल और सांत्वना पुरस्कार अनुष्का और अंश को मिला कर फर्स्ट ग्रीन की फ्रॉग रेस में प्रथम स्थान अजेंद्र सिंह द्वितीय आयांश मिश्रा तृतीय अंश और सांत्वना पुरस्कार प्रियांश सोनी और वैष्णवी त्रिपाठी को मिला इस अवसर पर बालाजी ग्रुप का स्कूल की प्रधानाचार्य सविता कौर और उप प्रधानाचार्य अल्पना कौर सानिया ऋचा शगुन जागृति खुशी अलीशा आदि उपस्थित रही

Share this story