IRE v PAK T20 : पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच पहला आज कहा खेला जायेगा 
 

IRE v PAK T20: Where will the first match between Pakistan and Ireland be played today?
IRE v PAK T20 : पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच पहला आज कहा खेला जायेगा 
pak vs ireland today match : T20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान टीम आयरलैंड दौरे के लिए  तीन T20  मैच खेलने के लिए गई है वही इस सीरीज का पहला मुकबला आज Dublin के  Clontarf Cricket Club Ground मैदान में शाम के 7 : 30 से यह मुकबला शुरू हो जायेगा |

पाकिस्तान और आयरलैंड एक बार आमने सामने हुए है 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 क्रिकेट में अब तक पाकिस्तान-आयरलैंड की टक्कर सिर्फ एक बार हुई है। इन दोनों टीमों के बीच एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच आईसीसी टी20 विश्व कप 2009 में खेला गया था। उस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे। जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 129 रन बना सकी थी और 39 रनों से मैच को पाकिस्तान ने अपने नाम कर लिया था  |

पाकिस्तान-आयरलैंड पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (PAK vs IRE 1st T20 Pitch Report)

मेजबान आयरलैंड और मेहमान पाकिस्तानी टीम के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज डबलिन के क्लोनटार्फ क्रिकेट क्लब  में खेला जाना है। इस मैदान पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों का बराबर दबदबा देखने को मिल सकता है। लेकिन दोनों टीमों में काफी बड़ा अंतर है पाकिस्तान यहां एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में सक्षम रहे अगर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरती है। इस मैदान पर अब तक 5 टी20 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें । मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है, जबकि 4 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीता है |

आयरलैंड में पाकिस्तान के राजदूत एच.ई. आयशा फारूकी ने आज टीम के प्रशिक्षण का दौरा किया और खिलाड़ियों से बातचीत की।


ireland vs pakistan t20 playing 11

Pakistan squad for Ireland T20 : Saim Ayub, Mohammad Rizwan(w), Babar Azam(c), Usman Khan, Fakhar Zaman, Iftikhar Ahmed, Shadab Khan, Imad Wasim, Shaheen Afridi, Mohammad Amir, Hasan Ali, Haris Rauf, Agha Salman, Abrar Ahmed, Naseem Shah, Azam Khan, Abbas Afridi, Irfan Khan |

Ireland squad for Pakistan T20 : Paul Stirling(c), Andrew Balbirnie, Lorcan Tucker(w), Harry Tector, Curtis Campher, George Dockrell, Gareth Delany, Mark Adair, Barry McCarthy, Benjamin White, Craig Young, Neil Rock, Graham Hume, Ross Adair |

Share this story