PAK vs USA Super Over: टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराया

पाकिस्तान और अमेरिका के बीच गुरुवार रात एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जहाँ USA ने PAK को सुपर ओवर (PAK vs USA Super Over) में 5 रनों से हरा दिया.
Pak vs USA Super Over

PAK vs USA Super Over: पाकिस्तान और अमेरिका के बीच गुरुवार रात एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जहाँ USA ने PAK को सुपर ओवर (PAK vs USA Super Over) में 5 रनों से हरा दिया. इसी के साथ ही पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच हार गया है. अमेरिका की जीत ने ग्रुप ए में प्वांइट टेबल का पूरा समीकरण बदल दिया है. अमेरिका दो मुकाबले जीतकर पहले पायदान पर है. पॉइंट्स टेबल में अमेरिका ने भारत को पछाड़ दिया है. वहीं, USA National Cricket Team से हारने के बाद पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है.

PAK vs USA Match Report: क्या रहा मैच का स्कोरकार्ड

गुरुवार देर रात पाकिस्तान और अमेरिका (PAK vs USA) के बीच खेले गए मैच में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए। जवाब में अमेरिका ने भी 20 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बना लिए, जिससे मैच टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर खेला गया। सुपर ओवर में अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी की और 18 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 13 रन ही बना सकी। इस प्रकार पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा और अमेरिका ने सुपर ओवर जीतकर दो अंक हासिल किए।

PAK vs USA Super Over में क्या हुआ?

सुपर ओवर (PAK vs USA Super Over) में पहले बैटिंग करने उतरी अमेरिका की टीम ने (USA) 18 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम महज 13 रन ही बना पाई. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस हार के लिए अपने स्पिनर्स को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि हमारे स्पिनर्स विकेट नहीं ले पाए इस वजह से हम ये मैच हार गए. आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान इतनी छोटी टीमों से हार गया हो. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाम्वे ने एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 1 रन से हराया था.    

कौन हैं Saurabh Netravalkar?

भारत के मुंबई में जन्में 32 साल के सौरभ (Saurabh Netravalkar Kaun Hai) ने अमेरिका की जीत के हीरो रहे। उन्होंने सुपरओवर में अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान को 19 रन नहीं बनाने दिया। सौरभ का जन्म 1991 में मुंबई में हुआ था। मालूम हो कि सौरभ का चयन 2010 अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में हुआ था। हालाँकि, भारत में ज्यादा मौके न मिलने के कारण वो अमेरिका चले गए।


सुपर-8 में जा सकता है अमेरिका- T20 World Cup Points Table Group A 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोमांचक मुकाबलों के बीच, 20 टीमों को 5-5 के चार ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें सुपर-8 स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी। हर टीम अधिकतम 8 अंक हासिल कर सकती है। ग्रुप ए में अब तक अमेरिका और भारत ही ऐसे हैं जिन्होंने एक भी मैच नहीं हारा है, इसलिए वही 8 अंक तक पहुंच सकते हैं।

पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड की टीमें एक-एक मैच हार चुकी हैं और ये तीनों 6 अंक से आगे नहीं जा सकतीं। अमेरिका को अभी भारत और आयरलैंड से मुकाबले खेलने हैं। अगर अमेरिका इनमें से एक भी मैच जीत लेता है तो उसके 6 अंक हो जाएंगे और वह सुपर-8 की रेस में मजबूती से बरकरार रहेगा।

टीमों की स्थिति को देखते हुए, भारत और अमेरिका के बीच होने वाला मुकाबला विशेष रूप से महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इस मुकाबले का नतीजा सुपर-8 में पहुंचने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह देखना रोमांचक होगा कि कौन सी टीमें अपनी जगह पक्की करेंगी और कौन सी टीमें संघर्ष करती नजर आएंगी।

इस दिन खेला जाना है भारत-पाकिस्तान मैच- Ind vs Pak Match Schedule

आपको बताते चलें कि भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak Match Schedule) के बीच महामुकाबला 9 जून को होना है. अगर  इस मुकबले में भारतीय टीम जीत हासिल करती है तो पाकिस्तान के लिए T20 World Cup 2024 टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर होना लगभग तय है. इस स्थिति में पाकिस्तान को अपने दोनों बचे हुए मैच (आयरलैंड और कनाडा के खिलाफ) जीतने होंगे.

 

Share this story