RSA vs PAK 2nd Test : सीरीज में बराबरी करने मैदान में उतरेगी पाकिस्तान टीम 

RSA vs PAK 2nd Test: Pakistan team will enter the field to level the series
RSA vs PAK 2nd Test : सीरीज में बराबरी करने मैदान में उतरेगी पाकिस्तान टीम 
South Africa vs Pakistan, 2nd Test : दक्षिण अफ्रीका  और पाकिस्तान  टीम के बीच आज दूसरा टेस्ट मुकबला खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला Cape Town के Newlands में खेला जाएगा. दो मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम 1-0 से आगे हैं. पहले टेस्ट में सौत अफ्रीका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया था  इस मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 147 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में पांचवें दिन साउथ अफ्रीका 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. अब साउथ अफ्रीका की नजरें दूसरे मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी |

Squads:

Pakistan Squad: Shan Masood(c), Saim Ayub, Babar Azam, Kamran Ghulam, Saud Shakeel, Mohammad Rizwan(w), Salman Agha, Aamer Jamal, Naseem Shah, Khurram Shahzad, Mohammad Abbas, Abdullah Shafique, Mir Hamza, Noman Ali, Haseebullah Khan

South Africa Squad: Aiden Markram, Tony de Zorzi, Ryan Rickelton, Tristan Stubbs, Temba Bavuma(c), David Bedingham, Kyle Verreynne(w), Marco Jansen, Corbin Bosch, Kagiso Rabada, Dane Paterson, Wiaan Mulder, Senuran Muthusamy, Keshav Maharaj, Matthew Breetzke, Kwena Maphaka

वही बात करे पहले मैच की तो दो टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के सामने सिर्फ 148 रन का छोटा लक्ष्य रखा था। मगर विकेट से मिल रही तेज गेंदबाजों को मदद के चलते मामूली सा टारगेट हासिल करने में भी मेजबानों के पसीने छूट गए।..अंत में मार्को यानसेन (24 गेंद में 16 रन) और कागिसो रबाडा (26 गेंद में 31 रन) ने नौवें विकेट के लिए 50 गेंद में 51 रन की नाबाद पार्टनरशिप पारी करते हुए साउथ अफ्रीका को ऐतिहासिक जीत दिला दी।37 रन बनाने में गिरे पांच विकेट

आज चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने अपने तीसरे दिन के टोटल 27/3 से आगे खेलना शुरू किया। एडेन मार्करम (22) और कप्तान तेंबा बावुमा (0) पारी आगे बढ़ाने लगे। दोनों के बीच 43 रन की साझेदारी हो चुकी थी। साउथ अफ्रीका आसानी से लक्ष्य की ओर बढ़ती दिख रही थी।  मगर छह विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने मार्करम को 37 के निजी स्कोर पर आउट कर दिन का पहला और पारी का चौथा झटका दिया। यहां से धड़ाधड़ विकेट गिरने शुरू हो गए। जल्द ही साउथ अफ्रीका का स्कोर 62/3 से 99/8 हो गया।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने मैच में कुल सात विकेट लिए, जिसमें छह शिकार तो उन्होंने दूसरी पारी में किए। अब्बास ने अकेले साउथ अफ्रीका का टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर बर्बाद कर दिया। सीरीज का दूसरा और निर्णायक मैच तीन जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।

टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की पारी सिर्फ 211 रन पर सिमट गई। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 301 रन बनाकर 90 रन की बढ़त हासिल की थी। पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 237 रन बनाए। उसकी तरफ से सौद शकील ने 84 और पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 50 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को 148 रन का मामूली लक्ष्य मिला।

Share this story