PAK v BAN 1st Test : दो टेस्ट मैचो के लिए बांग्लादेश टीम ने इस खिलाडी को टीम में किया शामिल
Pakistan vs Bangladesh : बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 21 अगस्त को पहला टेस्ट मैच खेला जायेगा वही पहला मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 10 बजे से खेला गया था , वही क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को तस्कीन अहमद को पाकिस्तान के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया, जो 21 अगस्त से रावलपिंडी में शुरू होगा
तस्कीन, जिन्होंने आखिरी बार जून 2023 में टेस्ट खेला था, इनके कंधे की चोट के बाद अपनी रिकवरी के लिए टीम से बाहर चल रहे थे लाल गेंद वाले क्रिकेट से ब्रेक लिया था और हाल ही में लाल गेंद वाले क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई थी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने जोर देकर कहा कि वह लंबे समय तक क्रिकेट खेलने में सक्षम हैं।
राष्ट्रीय चयन पैनल के अध्यक्ष गाजी अशरफ हुसैन ने कहा, "हमने पांच तेज गेंदबाजों का चयन किया है, इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि तस्कीन अहमद केवल दूसरा टेस्ट खेलेंगे। उन्होंने पिछले साल जून के बाद से किसी टेस्ट में गेंदबाजी नहीं की है और हमने उन्हें पाकिस्तान ए के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए 'ए' टीम में शामिल करने का फैसला किया है ताकि उन्हें लंबे संस्करण के मैचों के लिए लय में लाया जा सके।
Bangladesh team's practice is underway at SBNCS, Mirpur, as they gear up for their Pakistan tour, where they will face off in two Test matches in Rawalpindi and Karachi, starting on 21 August 2024.#BCB #Cricket #BDCricket #Bangladesh #Practice #BANvsPAK pic.twitter.com/QlRUtijl0K
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) August 11, 2024
The Bangladesh squad for the upcoming ICC World Test Championship against Pakistan has been announced. The first Test begins on August 21 in Rawalpindi, followed by the second match on August 30 in Karachi.#BCB #Cricket #BDCricket #Bangladesh #PCB #BANvsPAK pic.twitter.com/5c0MPUOJ77
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) August 11, 2024