PAK vs NZ 5th T20 Highlights : Pakistan और New Zealand के बीच खेले गए आखिरी T20 मैच किस टीम ने जीता
Shaheen Shah Afridi प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज दोंनो रहें
शनिवार को Lahore के Gaddafi Stadium में खेले गए मैच में New Zealand ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था । Pakistan टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 78 रन बनाए और New Zealand को 179 रन का टारगेट दिया। जवाब में New Zealand टीम 19.2 ओवर में 69 रन पर ऑलआउट हो गई। Shaheen Shah Afridi प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज दोंनो रहें। उन्होंने सीरीज में कुल 8 विकेट लिए।
Babar Azam ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का 34वां अर्धशतक लगाया
Babar Azam entertained the Lahore fans with his phenomenal striking 🔥#PAKvNZ | #AaTenuMatchDikhawan pic.twitter.com/r2oF2zmQfS
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 27, 2024
Pakistan के लिए कप्तान Babar Azam ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का 34वां अर्धशतक लगाया। Babar Azam ने Osman Khan 31 के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 और Fakhar Zaman 43 के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की , Babar Azam अपनी पारी में 44 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 69 रन बनाकर आउट हुए। New Zealand के लिए Zachary Foulkes, William O'Rourke, Ben Sears, Ish Sodhi और James Neesham ने एक-एक विकेट झटके।
Tim Seifert ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए
New Zealand के लिए टारगेट का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज Tim Seifert ने भी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। यह उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर का 9वां अर्धशतक रहा। उन्होंने Michael Bracewell 23 के साथ दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की पार्टनरशिप की। लेकिन, टीम को जीत नहीं दिला सके।
Tim Seifert ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। Pakistan से तेज गेंदबाज अफरीदी ने 4 विकेट झटके। उसामा मीर ने दो विकेट लिए। शादाब खान और इमाद वसीम को एक-एक विकेट मिला। विलियम ओ'रूर्के और बेन सियर्स रन आउट हुए।