PAK vs IRE 2nd T20 Highlights : रिजवान और फखर के बल्लेबाजी से पाकिस्तान  ने आयरलैंड को दूसरे T20 मैच सात विकेट से हराया 
 

फखर जमान ने 40 गेंद में 78 रन बनाए। आजम खान ने 10 गेंद में 30 रन की नाबाद पारी खेली। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पहला मैच आयरलैंड ने पांच विकेट से अपने नाम किया था। अब सीरीज का निर्णायक मुकाबला 14 मई को खेला जाएगा। 
 PAK vs IRE 2nd T20 Highlights : रिजवान और फखर के बल्लेबाजी से पाकिस्तान  ने आयरलैंड दूसरे T20 मैच सात विकेट से हराया 
PAK vs IRE 2nd T20 Highlights : आयरलैंड और  पाकिस्तान के बीच कल दूसरा T20 मुकबला खेला गया है यह मैच Dublin के  Clontarf Cricket Club Ground के मैदान में खेला गया है वही Pakistan टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था  |


टॉस हार  पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 20 ओवर में सात  विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाई थी । वही आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन Lorcan Tucker  ने 51 रन  बनाए  और Harry Tector  ने  32 रन बनाए  थे ,Pakistan  की तरफ से Fakhar Zaman  ने 78  रन  और Mohammad Rizwan  ने 75 रन रन बनाये थे , वही Pakistan  टीम ने मैच को 16.3  ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाकर सात विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया  |

मोहम्मद रिजवान और फखर जमान ने पाकिस्तान को मैच जिताया 

Mohammad Rizwan and Fakhar Zaman

मोहम्मद रिजवान ने 46 गेंद में 75 रन की नाबाद पारी खेली। फखर जमान ने 40 गेंद में 78 रन बनाए। आजम खान ने 10 गेंद में 30 रन की नाबाद पारी खेली। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पहला मैच आयरलैंड ने पांच विकेट से अपने नाम किया था। अब सीरीज का निर्णायक मुकाबला 14 मई को खेला जाएगा। पाकिस्तान के टी20 कप्तान रहते हुए बाबर की यह 78 मैचों में 45वीं जीत थी। वह दुनिया के सबसे कामयाब टी20 कप्तान बन गए हैं। उनके रहते पाकिस्तान की टीम को 26 मैचों में हार मिली है। सात मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। बाबर ने युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा का रिकॉर्ड तोड़ा। ब्रायन की कप्तानी में युगांडा ने 44 मैच जीते थे

कप्तान बाबर आजम ने रोहित शर्मा की बराबरी की 

 बाबर आजम ने रोहित शर्मा

पाकिस्तानी टीम ने दूसरे T20I मैच में आयरलैंड को 7 विकेट से हराया। लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस मैच में 1 रन का भी योगदान नहीं दे सके। वह इस मैच में बिना खाता खोले आउट हुए। बता ये है टी20I क्रिकेट में छठी बार  है जब बाबर आजम बतौर कप्तान शून्य  पर आउट हुए। इसी के साथ वह टी20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य  रन आउट होने वाले कप्तानों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी की है। रोहित शर्मा भी बतौर कप्तान टी20I क्रिकेट में 6 बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं। 

Share this story