ind v ban 1st test live update : बांग्लादेश के खिलाफ  पंत और गिल ने जड़ा शताक 

ind v ban 1st test live update: Pant and Gill hit century against Bangladesh
ind v ban 1st test live update : बांग्लादेश के खिलाफ  पंत और गिल ने जड़ा शताक 

india vs bangladesh 1st test : भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन  खेला जा रहा है। वही  भारत ने अपनी दूसरी पारी  में 4 विकेट के नुकसान पर 287 रनों  पर  पारी घोषित कर दी है। पहली पारी में टीम इंडिया ने 376 रन बनाए थे। वहीं, बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 149 रन बनाए थे। इस तरह भारतीय टीम को 227 रन की बढ़त मिली थी।

अब के स्कोर को मिलाकर भारत की बढ़त कुल 514 रन की हुई और बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य मिला है। भारत के लिए शुभमन गिल 176 गेंद में 10 चौके और चार छक्के की मदद से 119 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद रहे। ऋषभ पंत ने 109 रन की पारी खेली। पंत और गिल ने चौथे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी निभाई। इससे पहले यशस्वी जायसवाल (10), रोहित शर्मा (5) और विराट कोहली (17) शुक्रवार को ही आउट हो गए थे। भारत ने आज 81/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 206 रन जोड़कर पारी घोषित की।

पंत ने 124 गेंदों में अपना शतक पूरा किया

पहले टेस्ट के तीसरे दिन ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाकर जोरदार वापसी की है। पंत ने 124 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। टेस्ट क्रिकेट में पंत का ये छठा टेस्ट शतक है।ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान शानदार शतक बनाकर अपनी फॉर्म में वापसी की। तीसरे दिन यह उपलब्धि हासिल करते हुए, पंत का प्रदर्शन उनकी प्रतिभा का प्रमाण था, क्योंकि उन्होंने केवल 124 गेंदों में शतक बनाया


गिल ने 161 गेंदों में अपना शतक पूरा किया

भारतीय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में धमाकेदार शतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना दम दिखाया है। गिल ने 161 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है। पहली पारी में सस्ते में आउट होने वाले गिल ने फॉर्म में वापसी करते हुए अपना पांचवां टेस्ट शतक बनाया है।


 

Share this story