यादगार बना पेरिस ओलंपिक:खेल शिक्षक डॉक्टर आलोक कुमार द्विवेदी
मनु भाकर एकओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली महिला बनी। हरियाणा के झज्जर जिले की रहने वाली 22 वर्षीय मन्नू भाकर ने 10 मी निशानेबाजी में व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता तू वही तो वहीं दूसरी और सरबजीत के साथ 10 मी मिश्रित स्पर्धा में कंस पदक जीता।
भारतीय हॉकी में भारत ने स्पेन को दो एक से हराकर कांस्य पदक भारतीय कप्तान हरमनप्रीत के नेतृत्व में जीता जीता। एथलेटिक्स में भाला फेंक पुरुष वर्ग में भारत की नीरज चोपड़ा ने रजत पदक तथा पाकिस्तान के अरशद नदीम ने स्वर्ण पदक जीता।
कुश्ती पुरुष वर्ग 57 किलो वर्ग में अमन सहरावत ने कांस्य पदक जीतकर खेल प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। भारत के कुछ एथलीटों ने अच्छा प्रदर्शन किया परंतु उनके भाग्य ने साथ नहीं दिया निशानेबाजी में सरबजीत 10 मी एयर पिस्टल में क्वालीफाइंग मे इनर 10 फाइनल में भी नहीं पहुंच पाए, रमिता 10 मीटर एयर राइफल मैं सातवें स्थान पर रही, बॉक्सर निशांत अंतिम आठ अंतिममे पराजित हुए, महिला टेबल टेनिस क्वार्टर फाइनल में जर्मनी से एक तीन से हारे, पहलवान रितिका हुड्डा क्वार्टर फाइनल में एक एक से बराबर रहने के बावजूद क्वार्टर फाइनल में हार गई।
निशानेबाजी में श्री धीरज, अंकित अंकिता मिश्रित स्पर्धा में अमेरिका से हारकर चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा, बैडमिंटन में लक्ष्य सेन को मलेशिया के जीजिया से पराजित होकर पराजित होकर चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा, निशानेबाजी में अर्जुन 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में चौथे स्थान पर रहे, मन्नू 25 मी पिस्टल के सूट ऑफ में चुटिया स्थान पर रही, महेश्वरी तथा अंतरजीत एस्कॉर्ट की मिश्रित स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे। भारत तोलन में मीराबाई 49 भार वर्ग महिला में 199 किलो वजन के साथ चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा।इस तरह कुल मिलाकर भारतीय एथलेटिक्स दल ने पेरिस ओलंपिक 2024 में एक रजत र तथा पांच कांस्य पदक सहित सहित 7 पदक प्राप्त कर 71वें स्थान पर रहा।
विश्व की ओलंपिक तालिका में अमेरिका 40 स्वर्ण पदक, 44 रजत पदक, 42 कांस्य पदक समेत 126 पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहा, चीन 40 स्वर्ण पदक, 77 रजत पदक, 24 कांस्य पदक समेत 91 पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रहा, जापान 20 स्वर्ण पदक, 12 रजत पदक तथा 13 कांस्य पदक पदक सहित 45 पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रहा।इस ओलंपिक में भारतीय हॉकी के दिग्गज गोलकीपर श्रीजेश ने अपनी संन्यास की घोषणा की भारतीय ओलंपिक के सभी सदस्यों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी तथा समापन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई मनु भाकर तथा भारतीयहॉकी के गोलकीपर श्रीजेश ने की।पेरिस ओलंपिक 2024 अपने साथ बड़ी यादें लेकर 2028 में लॉस एंजिल्स में आयोजित ओलंपिक में फिर से मिलने का वादा खेल प्रेमियों से करके चला गया।