INDW vs IREW : प्रतिका रावल के अर्धशतक से भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को पहले मैच में इतने विकेट से हराया

INDW vs IREW With Pratika Raval's half-century, Indian women's team defeated Ireland by this many wickets in the first match
 
INDW vs IREW : प्रतिका रावल के अर्धशतक से भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को पहले मैच में इतने विकेट से हराया 
India Women vs Ireland Women : भारतीय महिला टीम ने युवा ओपनर प्रतिका रावल (89 रन) और तेजल हसाबनिस (नाबाद 53 रन) के अर्धशतकों की मदद से पहले वनडे में आयरलैंड को रौंद डाला। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में शुक्रवार को खेले गए पहले मैच में कम अनुभवी आयरलैंड को 93 गेंद रहते छह विकेट से शिकस्त देकर श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल की।

तेजल ने अंतिम वनडे अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था

'प्लेयर ऑफ द मैच' रहीं प्रतिका ने अपने अनुभव से अधिक परिपक्व खेल दिखाया जबकि तेजल ने यादगार वापसी करते हुए पचासा जड़ा। तेजल ने अंतिम वनडे अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। प्रतिका और तेजल ने 84 गेंद में 116 रन की भागीदारी की जो जीत में अहम साबित हुई।भारतीय महिला टीम ने बनाए 241 रन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए कप्तान स्मृति मंधाना (41 रन, 29 गेंद, छह चौके, एक छक्का) और प्रतिका ने अच्छी शुरूआत की। प्रतिका की 10 चौके और एक छक्के जड़ित 96 गेंद की पारी और अंत में तेजल की 46 गेंद (नौ चौके) की नाबाद पारी से भारत ने 34.3 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर आराम से जीत हासिल कर ली।

स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज श्रृंखला की शानदार फॉर्म जारी रखते हुए तेजी से रन जुटाये

मंधाना ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज श्रृंखला की शानदार फॉर्म जारी रखते हुए तेजी से रन जुटाये। इस दौरान वह वनडे में 4,000 रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय और कुल 15वीं खिलाड़ी बन गईं। मंधाना ने आयरलैंड की गेंदबाजों के खिलाफ विकेट के दोनों ओर शॉट लगाये और 


वेस्टइंडीज श्रृंखला में पदार्पण करने वाली प्रतिका ने उनका अच्छा साथ निभाया। दोनों ने चार मैच में पारी का आगाज करते हुए तीसरी अर्धशतकीय साझेदारी की।हरलीन देओल (20) और जेमिमा रोड्रिगेज (09) शुरू में अच्छी फॉर्म में लग रही थीं, लेकिन आयरलैंड की बाएं हाथ की स्पिनर ऐमी मैगुएरे का शिकार हो गईं।

भारत ने 46 रन में तीन विकेट गंवा दिए

इस तरह भारत ने 46 रन में तीन विकेट गंवा दिए, लेकिन मंधाना की आक्रामक पारी से टीम अच्छी स्थिति में बनी रहीं। आयरलैंड की 18 साल की मैगुएरे ने आठ ओवर में 57 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। लेकिन आयरलैंड का कम अनुभव उनके लिए नुकसानदायक रहा क्योंकि टीम ने अतिरिक्त से 21 रन गंवाए। लौरा डेलाने उनकी गेंदबाजी इकाई की कमजोर कड़ी रहीं जिन्होंने 24वें ओवर में लगातार दो नो बॉल फेंकी और तेजल ने इन दो मौकों पर लगातार चौके जड़े।

Tags