IND v BAN 1st Test : रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने शानदार साझेदार बल्लेबाजी भारत ने बनाये इतने रन 
 

IND v BAN 1st Test: Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja made a great batting partnership, India scored this many runs
IND v BAN 1st Test: Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja made a great batting partnership, India scored this many runs
india vs bangladesh 1st test : कल भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच का पहला दिन खेला गया है और आज दूसरा दिन खेला जायेगा वही बात करे पहले दिन की बल्लेबाजी तो रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार साझेदार बल्लेबाजी किया है  वही कल दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए थे  इस  समय अश्विन 112 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 102 रन और जडेजा 117 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों के सहारे 86 रन बनाकर मैदान में खेल रहे है 

भारत की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले घंटे में ही भारत ने तीन विकेट खो दिए थे और स्थिति बिगड़ती जा रही थी। कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली जैसे प्रमुख बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने से टीम दबाव में आ गई थी। यशस्वी जायसवाल ने एकमात्र अर्धशतक (56 रन) बनाया, लेकिन उनके आउट होते ही भारत की स्थिति गंभीर हो गई। इस समय पर अश्विन ने बल्लेबाजी करने मैदान में आये  |

अश्विन ने आते ही आक्रामक खेलना शुरू किया। उन्होंने अपने दूसरे गेंद पर चौका मारकर अपनी इरादे स्पष्ट कर दिए। उनकी बल्लेबाजी में आत्मविश्वास बढ़ा था  जिससे उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाजों को दबाव में डाल दिया। उन्होंने पहले 50  रन केवल 58 गेंदों में बनाए और फिर दूसरे 50  रन के लिए सिर्फ 50 गेंदें लीं। अश्विन के साथ ही रवींद्र जडेजा छक्के और चौके जड़ रहे थे |

अश्विन और जडेजा के बीच हुई 195 रन की अविजित साझेदारी ने भारत को संकट से बाहर निकाला। दोनों ने मिलकर बांग्लादेश के गेंदबाजों पर हावी होकर स्कोर को बढ़ाया। जडेजा ने भी अपनी भूमिका निभाते हुए 86 रन बनाकर अश्विन का साथ दिया  । इस साझेदारी ने न केवल भारत की स्थिति को मजबूत किया बल्कि दर्शकों को भी रोमांचित कर दिया। यह एक ऐसा पल था जब भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को यह विश्वास हो गया कि टीम इस मैच में वापसी कर सकती है।

अश्विन ने मैच के बाद कहा कि चेन्नई की पिच पर बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन यदि आप गेंद को सही तरीके से खेलते हैं तो अच्छे रन बनाना संभव है। उन्होंने बताया कि पिच में थोड़ी नमी थी और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, यह बल्लेबाजों के लिए और बेहतर होती जाएगी। अश्विन की समझदारी और उनके द्वारा पिच का सही आकलन करना उनके अनुभव का परिचायक था


 

Share this story