Rinku Singh and Priya Saroj Engaged : क्रिकेटर रिंकू सिंह ने मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज से सगाई की

प्रिया सरोज ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की
25 साल की प्रिया सरोज सुप्रीम कोर्ट में वकील रहीं हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की। 2024 के भारतीय आम चुनाव में मछलीशहर. (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के दिग्गज नेता बीपी सरोज को हराकर संसद पहुंचीं। एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली से उनकी स्कूली शिक्षा पूरी हुई।
रिंकू सिंह को कोलकाता नाइटराइडर्स ने13 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया
उन्हें भारतीय राजनीति में एक उभरते सितारा माना जा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले डिफेंडिंग चैंपियंस केकेआर ने जिन छह खिलाड़ियों को रिटेन किया, उसमें रिंकू सिंह. भी एक बड़ा नाम थे। 55 लाख रुपये की सैलरी से कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें डायरेक्ट 13 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया। मगर ये सफर इतना आसान नहीं था।
रिंकू के पिता सिलेंडर डिलिवरी का काम करते थे
अलीगढ़ जैसे छोटे से शहर में उनका जन्म गरीब परिवार में हुआ। रिंकू के पिता सिलेंडर डिलिवरी का काम करते थे। खुद रिंकू भी सिलेंडर उठाकर अपने परिवार का हाथ बंटाते थे।कड़ी मेहनत से क्या कुछ हासिल नहीं किया जा सकता, इसका सजीव उदाहरण रिंकू सिंह हैं। आईपीएल में पिछले कई साल से वह कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा थे। टीम में उनका काम सिर्फ पानी पिलाने तक ही सीमित था, लेकिन यूपी के इस लड़ने ने हार नहीं मानी। वह लगातार नेट्स में मेहनत करते रहे और टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीता। 2018 से कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा रहे रिंकू की किस्मत 2023 में पलटी, जब उन्होंने एक ओवर में लगातार पांच छक्के मारकर शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली केकेआर को मैच जिताया।