IPL 2025 : Royal Challengers Bangalore ने एक विकेट लेने वाले इस खिलाडी को बनाया बॉलिंग कोच
IPL में Omkar Salvi से कहीं अधिक 4 विकेट लिए हैं
ऑफिशल जानकारी नहीं है, लेकिन Omkar Salvi का एमसीए से कॉन्ट्रेक्ट से खत्म हो रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि Omkar Salvi ने करियर में जितने विकेट झटके उससे अधिक विकेट तो Virat Kohli के नाम सिर्फ ipl में है।Omkar Salvi के नाम लिस्ट-ए करियर में सिर्फ एक विकेट है। उन्होंने रेलवे की ओर सिर्फ एक ही मैच खेला था। दूसरी ओर टीम के पूर्व कप्तान Virat Kohli की बात करें तो उन्होंने IPL में Omkar Salvi से कहीं अधिक 4 विकेट लिए हैं। इस तरह टीम में बैटिंग कोच के रूप में Dinesh Karthik नजर आएंगे, जो पिछले सीजन तक इसी टीम के लिए फिनिशर की भूमिका में खेल रहे थे।
Omkar Salvi की कोचिंग में Mumbai ने Ranji Trophy का खिताब अपने नाम किया था
टीम के हेड कोच की भूमिका में andy flower नजर आएंगे। Omkar Salvi हालांकि Domestic Circuit में कोचिंग को लेकर बड़ा नाम कहे जा सकते हैं। वह Kolkata Knight Riders के असिस्टेंट कोच के रूप में काम कर चुके हैं। जो लोग Omkar Salvi को नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि भारतीय टीम में खेल चुके अविष्कार Omkar Salvi के वह भाई हैं।
Omkar Salvi की कोचिंग में Mumbai ने Ranji Trophy का खिताब अपने नाम किया था, जबकि पंजाब टीम ने Syed Mushtaq Ali ट्रॉफी जीती थी।Winning Irani Trophy में भी वह Mumbai के कोच थे। संभव है कि इस प्रोफाइल की वजह से उन्हें Challengers Bangalore ने सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया होगा |