SA20 2024 : de Kock की बल्लेबाजी और Marcus Stoinis की गेंदबाजी से Durban ने Paarl को इतने रनों से हराया
Durban team ने यह मुकबला 57 रनों से अपने नाम कर लिया था
Durban Super Giants ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था ,Durban पहले बल्लेबाजी करते है 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाये थे इसके जवाब में Paarl team ने 19.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना पाई थी इस तरह से Durban team ने यह मुकबला 57 रनों से अपने नाम कर लिया था |
वही बात करे Durban Super Giants की बल्लेबाजो की तो इसके बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाए Tony de Zorzi 10 रनो पर Obed McCoy का शिकार ह गए थे दूसरे ओपनर बल्लेबाज Breetzke ने 12 रनों के स्कोर पर Bjorn Fortuin ने बोल्ड कर दिया था फिर बल्लेबाजी करने आये Smuts ने 39 गेंद खेलकर 1 छक्के और 7 चौके की मदद से 52 रनों की अर्ध शतकीय पारी खेली थी इनका विकेट Lungi Ngidi के गेंद पर Van Buuren को कैच डे बैठे थे de Kock ने 51 गेंद खेलकर 5 छक्के और 5 चौके की मदद से 83 रनों की पारी खेली थी और इसके साथ Klaasen तेज बल्लेबाजी करते हुए 9 बॉल में 3 छक्के और 2 चौके की मदद से 30 रनों की पारी खेल नाबाद रहे थे Bjorn Fortuin ,Lungi Ngidi और Obed McCoy इन गेंदबाजो ने 1-1 विकेट लिए थे |
england vs india test : Ravindra Jadeja के बल्लेबाजी से Team India ने England पर बनाई इतनो रनों की बढ़त
वही बात करे Paarl team इस टीम ने भी बल्लेबाज कुछ खास नही पाए थे Jos Buttler को छोड़ कर कोई बल्लेबाज मैदान में 20 का अकड़ा पार नही कर पाया था , वही बात करे Durban Super Giants की गेदबाजी की तो Marcus Stoinis ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए थे ,Reece Topley और Keshav Maharaj इन दोनों गेंदबाजो ने 2 -2 विकेट लिए थे JJ Smuts , Naveen-ul-Haq और Noor Ahmad इन गेंदबाजो ने 1-1 विकेट लिया था |
south africa premier league cricket , csa t20 league teams , sa 20 schedule , sa cricket league , south africa cricket league , sa20 league , sa 20 league , south africa t20 league 2023 , csa t20 league 2023 , south africa lea south africa premier league cricket , csa t20 league teams , sa 20 schedule , sa cricket league , south africa cricket league , sa20 league , sa 20 league , south africa t20 league 2023 , csa t20 league 2023 , south africa league |