Shakib Al Hasan News : बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट

Shakib Al Hasan News: Arrest warrant issued against Bangladesh's legendary all-rounder Shakib Al Hasan
 
Shakib Al Hasan News :  बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट 
Shakib Al Hasan News : बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अब एक नई मुसीबत में फंस गए हैं। शाकिब पर उनके देश में अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। शाकिब पर करोड़ों रुपए के चेक बाउंस का मामला दर्ज हुआ है। ....ऐसे में उनको जेल तक हो सकती है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक शाकिब पर पिछले साल 15 दिसंबर को चेक बाउंस का मामला दर्ज हुआ था।

शाकिब को 19 जनवरी तक पेश होने के लिए कहा गया था

18 दिसंबर को कोर्ट की सुनवाई के बाद शाकिब को 19 जनवरी तक पेश होने के लिए कहा गया था।दरअसल ये पूरा मामला बांग्लादेश के आईएफआईसी बैंक का है, जिसके रिलेशनशिप ऑफिसर ....शाहिबुर रहमान ने बैंक की ओर से मामला दर्ज कराया है। इस पूरे मामले में शाकिब के अलावा तीन और लोगों पर भी केस दर्ज हुआ है। 

चेक द्वारा 41.4 मिलियन बांग्लादेशी टका बैंक को लौटाने थे

दरअसल शाकिब अल की कंपनी को दो अलग-अलग चेक द्वारा 41.4 मिलियन बांग्लादेशी टका बैंक को लौटाने थे, लेकिन जो चेक शाकिब के कंपनी की तरफ से दिया गया उसमें पैसे नहीं थे, जिसके कारण वह बाउंस हो गया। इसी मामले को लेकर अब वारंट जारी हुआ है।चेक बाउंस मामले से पहले भी शाकिब अल हसन एक बड़ी मुसीबत में थे।

 बॉलिंग एक्शन के कारण इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बैन कर दिया

पूरा मामला ये है कि शाकिब को पिछले साल सितंबर में काउंटी मुकाबले में दौरान संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के कारण इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बैन कर दिया था। बॉलिंग एक्शन में सुधार के लिए शाकिब ने दो बार टेस्ट भी दिया, लेकिन उसमें वह पास नहीं हो सके। ऐसे में इस बैन को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी बरकरार रखा |

शाकिब फरवरी में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेलेंगे

जिसके कारण शाकिब फरवरी में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेलेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश का पहला मैच भारत के साथ दुबई में है।37 साल के शाकिब अल हसन टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं। टी20 विश्व कप के बाद शाकिब ने इस फॉर्मेट को अलविदा कहा था। वहीं टेस्ट में उनकी योजना थी  कि पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ होम ग्राउंड पर वह रिटायरमेंट लें, लेकिन सुरक्षा कारणों से वह अपने देश बांग्लादेश नहीं आए जिसके कारण वह अपने करियर का अंतिम टेस्ट मैच नहीं खेल पाए।

Tags