INDW v RSAW test live update in hindi : स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के शतक से भारतीय महिला टीम ने बनाये इतने रन
INDW v RSAW test live update in hindi : Indian womens team scored so many runs due to centuries of Smriti Mandhana and Shefali Verma
भारत और दक्षिण अफ्रीक की महिला टीमों के बीच 10 साल बाद एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम दमदार प्रदर्शन कर रही है। मैच की पहली पारी में शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने शतक लगाया है। दोनों के बीच किसी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हुई है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।
That maiden international century feeling 💯🤗
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 28, 2024
Follow the match ▶️ https://t.co/4EU1Kp7wJe#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @TheShafaliVerma pic.twitter.com/yynZnKlt8N
इस मैदान में शेफाली वर्मा 171 गेंदों में 6 छक्के और 20 चौके की मदद से 166 रनों पर खेल रही है इनके साथ जेमिमा रोड्रिग्स 6 रन बना कर मैदान में खेल रही है वही स्मृति मंधाना 149 रनों पर डेल्मी टकर ने आउट किया था ,अभी तक 63 ओवर में बिना दो विकेट के नुकसान पर भारतीय टीम का स्कोर 350 रन बनाये है |
𝙎𝙚𝙣𝙨𝙖𝙩𝙞𝙤𝙣𝙖𝙡 𝙎𝙢𝙧𝙞𝙩𝙞! 🙌
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 28, 2024
The #TeamIndia vice-captain brings up her 2nd Test TON 👏👏
Follow the match ▶️ https://t.co/4EU1Kp7wJe#INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @mandhana_smriti pic.twitter.com/MmirZJ6u3G