RSA vs AFG semi final 2024 Highlights Today Match : मार्को जैन्सन और तबरेज़ शम्सी ने अफगानिस्तान टीम को किया ढेर दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में बनाई जगह 

RSA vs AFG semi final 2024 Highlights Today Match: Marco Jansen and Tabrez Shamsi defeated Afghanistan team, South Africa made it to the final
RSA vs AFG semi final 2024 Highlights Today Match : मार्को जैन्सन और तबरेज़ शम्सी ने अफगानिस्तान टीम को किया ढेर दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में बनाई जगह 
South Africa vs Afghanistan semi final 2024  Highlights Today Match : आज  सुबह आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 पहला सेमी फाइनल  मुकबला खेला गया है  ,यह मुकबला दक्षिण अफ्रीका और  अफगानिस्तान के बीच तारोउबा, त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम मैदान में हुआ था अफगानिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था |

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान  टीम ने 11.5 ओवर में आलआउट होकर 56 रन बनाये थे  इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका  टीम ने 8.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाकर नौ विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया |

मार्को जैन्सन  और तबरेज़ शम्सी ने तीन - तीन विकेट झटके 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत से बेहद ख़राब रही थी अफगानिस्तान  टीम के ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ पहले ओवर के आखिरी बॉल पर मार्को जैन्सन का शिकार हो गए , दुसरे ओवर में गुलबदीन नायब नौ रनों पर आउट होकर चलते बने थे अफगानिस्तान टीम का लगातर विकेट गिरता रह   और 56 रन पर दक्षिण अफ्रीका  टीम  ने अफगानिस्तान ढेर कर दिया , दक्षिण अफ्रीका  के लिए सबसे ज्यादा विकेट मार्को जैन्सन  और तबरेज़ शम्सी ने तीन - तीन विकेट निकले थे कागिसो रबाडा और एनरिक नोर्त्जे को दो - दो विकेट मिला था 

दक्षिण अफ्रीका  टीम  ने फाइनल में जगह पक्की 

रनों का पीछा करने मैदान में उतरी  दक्षिण अफ्रीका टीम शुरुआत ख़राब रही थी ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 5 रनों के स्कोर पर  फ़ज़लहक फ़ारूक़ी का शिकार हो गए , इसके बाद मैदान में आये एडेन मार्कराम 23 रन बनाये और इनके साथ रीज़ा हेंड्रिक्स ने 29 रन बना कर नाबाद रहे थे इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका  टीम  फाइनल में जगह पक्की कर लिया है |


 

Share this story